Current Quiz 06-09-2023

Afeias
06 Sep 2023
1

With reference to the Mahendragiri, consider the following statements:

1. It is a stealth frigate of Project 17A.
2. It is named after a mountain peak in Eastern Ghats.

Which of the statements given above is/are correct?

महेंद्रगिरि के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:

1. यह प्रोजेक्ट 17ए का एक स्टेल्थ फ्रिगेट है।
2. इसका नाम पूर्वी घाट में एक पर्वत चोटी के नाम पर रखा गया है।

उपर्युक्त कथनों में कौन सा/से सही है/हैं?

2

The Government of India has recently formed a committee on One Nation One Election. In this context, consider the following statements:

1. Under one nation one election, primarily elections to the state legislative assemblies and urban local bodies will be held together on the same day.
2. The Law Commission of India has never supported simultaneous elections to the Lok Sabha and State Assemblies.
3. The simultaneous elections were the norm until 1967.

How many of the statements given above is/are correct?

भारत सरकार ने हाल ही में एक राष्ट्र एक चुनाव पर एक समिति बनाई है। इस संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:

1. एक राष्ट्र एक चुनाव के तहत, मुख्य रूप से राज्य विधानसभाओं और शहरी स्थानीय निकायों के चुनाव एक ही दिन एक साथ होंगे।
2. भारत के विधि आयोग ने कभी भी लोकसभा और राज्य विधानसभाओं के चुनाव एक साथ कराने का समर्थन नहीं किया है।
3. 1967 तक एक साथ चुनाव कराना आम बात थी।

उपर्युक्त कथनों में से कितने सही हैं?

3

Mitakshara Law is primarily associated with:

मिताक्षरा कानून मुख्य रूप से किससे संबंधित है?

4

With reference to the Hyperloop, which of the following statements is/are correct?

1. Hyperloop is a ultra high speed public transportation system in which passengers travel in autonomous electric pods.
2. Pods carrying passengers travel through tubes from which most of the air has been removed to reduce friction.

Select the correct answer using the codes given below:

हाइपरलूप के संदर्भ में, निम्नलिखित में कौन सा/से कथन सही है/हैं?

1. हाइपरलूप एक अति उच्च गतिक सार्वजनिक परिवहन प्रणाली है जिसमें यात्री स्वायत्त इलेक्ट्रिक पॉड्स में यात्रा करते हैं।
2. यात्रियों को ले जाने वाले पोड ट्यूबों के माध्यम से यात्रा करते हैं जिनमें से घर्षण को कम करने के लिए अधिकांश हवा को हटा दिया गया है।

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:

5

With reference to the Laser Interferometer Gravitational Wave Observatory (LIGO) India project, which of the following statements is/are correct?

1. It will be located in Hingoli district of Maharashtra.
2. It will provide insights into mysteries of universe through identifying sources of gravitational waves.
3. Gravitational waves are ripples in space-time caused by most violent and energetic processes like collision of black holes.

Select the correct answer using the codes given below:

लेजर इंटरफेरोमीटर गुरुत्वाकर्षण तरंग वेधशाला (LIGO) भारत परियोजना के संदर्भ में, निम्नलिखित में कौन सा/से कथन सही है/हैं?

1. यह महाराष्ट्र के हिंगोली जिले में स्थित होगा।
2. यह गुरुत्वाकर्षण तरंगों के स्रोतों की पहचान के माध्यम से ब्रह्मांड के रहस्यों में अंतर्दृष्टि प्रदान करेगा।
3. गुरुत्वाकर्षण तरंगें ब्लैक होल के टकराव जैसी सबसे हिंसक और ऊर्जावान प्रक्रियाओं के कारण अंतरिक्ष-समय में उत्पन्न तरंगें होती हैं।

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:

All question required. Select all questions to submit.

Total QuestionsAttemptedCorrect

Related Articles