Current Quiz 06-07-2022

Afeias
06 Jul 2022
1

With reference to the Fourth Industrial Revolution, consider the following statements:

1. The use of water and steam power to mechanize production is generally regarded as the first industrial revolution.
2. The fourth industrial revolution is limited to electronics and information technology sector.
3. Emerging technological breakthroughs such as nanotechnology, artificial intelligence and 3-D printing are fueling the fourth industrial revolution.

Which of the statements given above are correct?

चौथी औद्योगिक क्रांति के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:

1. उत्पादन को मशीनीकृत करने के लिए जल और भाप शक्ति का उपयोग आमतौर पर पहली औद्योगिक क्रांति के रूप में माना जाता है।
2. चौथी औद्योगिक क्रांति इलेक्ट्रॉनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र तक सीमित है।
3. नैनो प्रौद्योगिकी, कृत्रिम बुद्धिमत्ता एवं 3-D प्रिंटिंग जैसे उभरते तकनीकी पारवेधन चौथी औद्योगिक क्रांति को बढ़ावा दे रहे हैं।

उपर्युक्त कथनों में कौन सा सही है?

2

Recently launched ‘Digital India GENESIS’ scheme is mainly associated with:

हाल ही में शुरू की गई 'डिजिटल इंडिया जेनेसिस (GENESIS)' योजना मुख्य रूप से किससे जुड़ी हुई है?

3

Recently, 100th International Day of Cooperatives was celebrated. With reference to cooperatives, consider the following statements:

1. Right to form cooperatives is a fundamental right under the Constitution of India.
2. In India, cooperation has its origin in the late 19th Century in attempts to provide relief to the farmers from the clutches of money lenders.
3. Mahatma Gandhi considered cooperation necessary for creation of a socialistic society.

Which of the statements given above are correct?

हाल ही में, 100वां अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता दिवस मनाया गया। सहकारिता के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:

1. सहकारी समितियों के गठन का अधिकार भारत के संविधान के तहत एक मूल अधिकार है।
2. भारत में, सहकारिता की उत्पत्ति 19 वीं शताब्दी के अंत में किसानों को साहूकारों के चंगुल से राहत प्रदान करने के प्रयासों से हुई थी।
3. महात्मा गांधी ने समाजवादी समाज के निर्माण के लिए सहकारिता को आवश्यक माना।

उपर्युक्त कथनों में कौन से सही हैं?

4

With reference to child nutrition in India, consider the following statements:

1. Schedule II of National Food Security Act 2013 lays down nutritional standards for government food safety programmes.
2. National Family Health Survey-5 has documented a steep decline in the rates of child undernutrition, stunting and wasting in most of the states.
3. The Integrated Child Development Services scheme (ICDS) covers children aged upto six years and pregnant/lactating mothers.

Which of the statements given above is/are correct?

भारत में बाल पोषण के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:

1. राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 की अनुसूची II में सरकारी खाद्य सुरक्षा कार्यक्रमों के लिए पोषण मानकों को निर्धारित किया गया है।
2. राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण-5 के अनुसार अधिकांश राज्यों में बच्चों के कुपोषण, वृद्धिरोध और निर्बलता की दरों में भारी गिरावट दर्ज की गई है।
3. समेकित बाल विकास सेवा योजना (ICDS) में छह वर्ष तक की आयु के बच्चों और गर्भवती/स्तनपान कराने वाली माताओं को शामिल किया गया है।

उपर्युक्त कथनों में कौन सा/से सही है/हैं?

5

The Government has recently decided to impose windfall taxes on fuel exports. Which of the following statements is/are correct regarding the term ‘Windfall Tax’?

1. A windfall tax is a surtax imposed by governments on businesses or economic sectors that have benefited from economic expansion.
2. The purpose of windfall tax is to redistribute excess profits in one area for the greater social good.

Select the correct answer using the codes given below:

सरकार ने हाल ही में ईंधन निर्यात पर अप्रत्याशित कर (Windfall Tax) लगाने का निर्णय लिया है। ‘अप्रत्याशित कर’ शब्द के संबंध में निम्नलिखित कथनों में कौन सा/से सही है/हैं?

1. एक अप्रत्याशित कर एक अतिरिक्त कर है जो सरकारों द्वारा उन व्यवसायों या आर्थिक क्षेत्रों पर लगाया जाता है जिन्हें आर्थिक विस्तार से लाभ हुआ है।
2. अप्रत्याशित कर का उद्देश्य अधिक से अधिक सामाजिक भलाई के लिए एक क्षेत्र के अतिरिक्त लाभ को पुनर्वितरित करना है।

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:

All question required. Select all questions to submit.

Total QuestionsAttemptedCorrect

Related Articles

Subscribe Our Newsletter