Lorem ipsum, dolor sit amet consectetur adipisicing elit.
With reference to the International Financial Services Centres (IFSC), which of the following statements is/are correct?
1. International Financial Services Centres Authority is the statutory body established under the IFSCA Act 2019. 2. At present, GIFT city is the only IFSC in India. 3. IFSCA is the unified authority for the development and regulation of financial services in the IFSC.
Select the correct answer using the codes given below:
अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय सेवा केंद्रों (IFSC) के संदर्भ में, निम्नलिखित में कौन सा/से कथन सही है/हैं?
1. अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय सेवा केंद्र प्राधिकरण IFSCA अधिनियम 2019 के तहत स्थापित वैधानिक निकाय है। 2. वर्तमान में, GIFT सिटी भारत में एकमात्र IFSC है। 3. IFSCA IFSC में वित्तीय सेवाओं के विकास और विनियमन के लिए एकीकृत प्राधिकरण है।
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:
With reference to the surety bonds, which of the following statements is/are correct?
1. Surety bond is a bank guarantee and an insurance policy. 2. Surety bond is a promise to be liable for debt or default of another. 3. Surety bond is a three-party contract by which one party guarantees performance of a second party to a third party.
जमानत बांड के संदर्भ में, निम्नलिखित में कौन सा/से कथन सही है/हैं?
1. जमानत बांड एक बैंक गारंटी और एक बीमा पॉलिसी है। 2. जमानत बांड किसी अन्य के ऋण या डिफ़ॉल्ट के लिए उत्तरदायी होने का एक वादा है। 3. जमानत बांड एक तीन-पक्षीय अनुबंध है जिसके द्वारा एक पार्टी तीसरे पक्ष को दूसरे पक्ष के प्रदर्शन की गारंटी देती है।
Recently, the World Bank signed a $1 billion program to support India’s health sector. With reference to it, consider the following statements:
1. Public Health Systems for Pandemic Preparedness Program (PHSPP) will help to enhance India’s capacity to detect pathogens. 2. The World Bank program will replace India’s Pradhan Mantri – Ayushman Bharat Health Infrastructure Mission (PM-ABHIM). 3. Enhanced Health Service Delivery Program (EHSDP) will help to strengthen service delivery through a redesigned primary healthcare model.
Which of the statements given above is/are correct?
हाल ही में, विश्व बैंक ने भारत के स्वास्थ्य क्षेत्र का समर्थन करने के लिए $1 बिलियन के कार्यक्रम पर हस्ताक्षर किए। इस संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:
1. महामारी तैयारी के लिए सार्वजनिक स्वास्थ्य प्रणाली कार्यक्रम (PHSPP) रोगजनकों का पता लगाने की भारत की क्षमता को बढ़ाने में मदद करेगा। 2. विश्व बैंक कार्यक्रम भारत के प्रधान मंत्री – आयुष्मान भारत स्वास्थ्य अवसंरचना मिशन (PM-ABHIM) की जगह लेगा। 3. उन्नत स्वास्थ्य सेवा वितरण कार्यक्रम (EHSDP) एक पुन: डिज़ाइन किए गए प्राथमिक स्वास्थ्य सेवा मॉडल के माध्यम से सेवा वितरण को मजबूत करने में मदद करेगा।
उपरोक्त कथनों में कौन सा /से सही है/हैं?
Which of the following foreign university has received the approval for setting up its international branch campus in GIFT-IFSC, Gujarat?
निम्नलिखित में से किस विदेशी विश्वविद्यालय को GIFT-IFSC, गुजरात में अपना अंतर्राष्ट्रीय शाखा परिसर स्थापित करने के लिए मंजूरी मिल गई है?
With reference to Samarth scheme, which of the following statements is/are correct?
1. It is a demand driven and placement-oriented skilling programme to address skill gap in textile sector. 2. It was formulated under broad skilling policy framework adopted by the Ministry of Skill Development and Entrepreneurship.
समर्थ योजना के संदर्भ में, निम्नलिखित में से कौन सा/से कथन सही है/हैं?
1. यह कपड़ा क्षेत्र में कौशल अंतर को दूर करने के लिए एक मांग आधारित और रोजगार-उन्मुख कौशल कार्यक्रम है। 2. यह कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय द्वारा अपनाए गए व्यापक कौशल नीति ढांचे के तहत तैयार किया गया है।
All question required. Select all questions to submit.
No related posts.
Or login with