Current Quiz 06-02-2023

Afeias
06 Feb 2023
1

Recently, World Health Organization stated that risk of circulating vaccine derived poliovirus (VDPV) is high. In this context, which of the following statements is/are correct?

1. Only type 1 wild poliovirus remains in circulation.
2. Inactivated poliovirus vaccine (IPV) is produced from wild-type poliovirus strains that has been weakened but is not killed.
3. Oral Poliovirus Vaccine (OPV) can lead to rare emergence of VDPV.

Select the correct answer using the codes given below:

हाल ही में, विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा कि वैक्सीन व्युत्पन्न पोलियोवायरस (VDPV) के प्रसार का जोखिम अधिक है। इस संदर्भ में, निम्नलिखित में से कौन सा/से कथन सही है/हैं?

1. केवल टाइप 1 जंगली पोलियोवायरस परिसंचरण में है।
2. जंगली प्रकार के पोलियोवायरस उपभेदों को खत्म न करके केवल उन्हें कमजोर करके निष्क्रिय (इनएक्टिवेटिड) पोलियोवायरस वैक्सीन (IPV) उत्पन्न की जाती है।
3. ओरल पोलियोवायरस वैक्सीन (OPV) VDPV के दुर्लभ उद्भव का कारण बन सकती है।

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:

2

Recently, Pradhan Mantri Particularly Vulnerable Tribal Groups (PVTGs) Development Mission was proposed in Union Budget 2023-24. With reference to it, consider the following statements:

1. The mission will be implemented in next three years under Development Action Plan for the Scheduled Tribes.
2. 75 PVTGs have been identified in India.
3. Dhebar committee created Primitive Tribal Groups (PTGs) as a separate category among the tribal groups.

Which of the statements given above is/are correct?

हाल ही में, केंद्रीय बजट 2023-24 में प्रधान मंत्री विशेष रूप से कमजोर जनजातीय समूह (PVTGs) विकास मिशन प्रस्तावित किया गया है। इसके संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:

1. यह मिशन अनुसूचित जनजातियों के लिए विकास कार्य योजना के तहत अगले तीन वर्षों में लागू किया जाएगा।
2. भारत में 75 PVTGs की पहचान की गई है।
3. ढेबर समिति ने आदिम जनजातीय समूहों (PTGs) को जनजातीय समूहों के बीच एक अलग श्रेणी के रूप में बनाया।

उपरोक्त कथनों में कौन सा/से सही है/हैं?

3

With reference to angel tax, consider the following statements:

1. It is levied on the capital raised by startups from angel investors, who are wealthy private investors investing in small businesses in exchange for equity.
2. It aims at deterring the generation and use of unaccounted money through subscription of shares of a company at a value higher than fair market value.

Which of the statements given above is/are correct?

एंजेल कर के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:

1. यह कर स्टार्टअप द्वारा ऐसे एंजेल निवेशकों से जुटाई गई पूंजी पर लगाया जाता है, जो इक्विटी के बदले छोटे व्यवसायों में निवेश करने वाले अमीर निजी निवेशक होते हैं।
2. इसका उद्देश्य उचित बाजार मूल्य से अधिक मूल्य पर किसी कंपनी के शेयरों की सदस्यता के माध्यम से बेहिसाब धन के उत्पादन और उपयोग को रोकना है।

उपरोक्त कथनों में कौन सा/से सही है/हैं?

4

The “System for Transfer of Financial Messages”, is being proposed as an alternative for “Society for Worldwide Interbank Financial Telecommunications (SWIFT)”, by which of the following countries?

"वित्तीय संदेशों के हस्तांतरण के लिए प्रणाली (सिस्टम फॉर ट्रान्सफर ऑफ़ फाइनेंसियल मेसेज)", निम्नलिखित में से किस देश द्वारा "सोसाइटी फॉर वर्ल्डवाइड इंटरबैंक फाइनेंशियल टेलीकम्युनिकेशंस (SWIFT)" के विकल्प के रूप में प्रस्तावित किया जा रहा है?

5

IISc researchers have found hazardous radioactive radon to be present in air and water in the outskirts of Bengaluru. With reference to it, which of the following statements is/are correct?

1. Radon is an inert and radioactive gas, which is released naturally from soil.
2. Presence of radon in air can lead to damage of human lung tissues.
3. Radioactive transformation of uranium releases radon.

Select the correct answer using the codes given below:

IISc के शोधकर्ताओं ने बेंगलुरु के बाहरी इलाके में हवा और पानी में खतरनाक रेडियोधर्मी रेडॉन मौजूद पाया है। इसके संदर्भ में, निम्नलिखित में कौन सा/से कथन सही है/हैं?

1. रेडॉन एक अक्रिय और रेडियोधर्मी गैस है, जो मिट्टी से स्वाभाविक रूप से निकलती है।
2. हवा में रेडॉन की उपस्थिति से मानव फेफड़ों के ऊतकों को नुकसान हो सकता है।
3. यूरेनियम के रेडियोधर्मी परिवर्तन से रेडॉन निकलता है।

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:

All question required. Select all questions to submit.

Total QuestionsAttemptedCorrect

Related Articles

Subscribe Our Newsletter