Current Quiz 05-07-2023

Afeias
05 Jul 2023
1

With reference to recently approved “Scheme for critical care and support for accessing justice to rape/gang-rape survivors and minor girls who get pregnant”, consider the following statements:

1. This scheme will be implemented under the supervision of Ministry of Law and Justice.
2. The scheme aims to provide legal aid to minor girls who have been abandoned by their family.

Which of the statements given above is/are correct?

हाल ही में अनुमोदित "बलात्कार/सामूहिक बलात्कार पीड़ितों और गर्भवती होने वाली नाबालिग लड़कियों को न्याय तक पहुंच प्रदान करने के लिए महत्वपूर्ण देखभाल और सहायता की योजना" के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:

1. यह योजना विधि और न्याय मंत्रालय की देखरेख में लागू की जाएगी।
2. इस योजना का उद्देश्य उन नाबालिग लड़कियों को कानूनी सहायता प्रदान करना है जिन्हें उनके परिवार द्वारा त्याग दिया गया है।

उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?

2

Wildlife Crime Control Bureau has been formed under:

वन्यजीव अपराध नियंत्रण ब्यूरो का गठन निम्नलिखित में से किसके तहत किया गया है?

3

Which of the following are the Solar radiation management methods often being considered for countering global warming?

1. Surface albedo enhancement
2. Increasing the reflectivity of marine clouds
3. Increasing the amount of stratospheric aerosol

Select the correct answer using the codes given below:

ग्लोबल वार्मिंग का मुकाबला करने के लिए निम्न में से किन सौर विकिरण प्रबंधन विधियों पर अक्सर विचार किया जाता है?

1. सतह अल्बेडो वृद्धि
2. समुद्री बादलों की परावर्तकता में वृद्धि
3. समतापमंडलीय एरोसोल की मात्रा में वृद्धि

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:

4

Consider the following statements:

1. Bharat 6G Alliance is a collaborative platform consisting of public and private companies, academia, research institutions, and Standards development organizations.
2. In India, 4G footprint has reached around 99%.
3. Department of Telecommunications is implementing Digital Communication Innovation Square under the Champion Services Sector Scheme.

How many of the statements given above is/are correct?

निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:

1. भारत 6G एलायंस एक सहयोगी मंच है जिसमें सार्वजनिक और निजी कंपनियां, शिक्षण संस्थान, अनुसंधान संस्थान और मानक विकास संगठन शामिल हैं।
2. भारत में, 4G पदचिह्न लगभग 99% तक पहुंच गया है।
3. दूरसंचार विभाग चैंपियन सेवा क्षेत्र योजना के तहत डिजिटल कम्युनिकेशन इनोवेशन स्क्वायर को लागू कर रहा है।

उपर्युक्त कथनों में से कितने सही हैं?

5

Who among the following are the members of the Colombo Security Conclave?

1. India
2. Maldives
3. Seychelles
4. Sri Lanka

Select the correct answer using the codes given below:

निम्नलिखित में से कौन कोलंबो सुरक्षा सम्मेलन के सदस्य हैं?

1. भारत
2. मालदीव
3. सेशल्स
4. श्रीलंका

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:

All question required. Select all questions to submit.

Total QuestionsAttemptedCorrect

Related Articles

Subscribe Our Newsletter