Current Quiz 05-06-2023

Afeias
05 Jun 2023
1

Presently, India has its strategic oil storage facilities at:

1. Mangaluru
2. Padur
3. Bikaner
4. Vishakhapatnam

Select the correct answer using the codes given below:

वर्तमान में, भारत की रणनीतिक तेल भंडारण सुविधाएं कहाँ पर स्थित हैं?

1. मंगलुरु
2. पादुर
3. बीकानेर
4. विशाखापत्तनम

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:

2

About 85% of about 11,000 products offered at zero tariff by India to least developed countries (LDCs) under the Duty-Free Quota Free (DFQF) scheme of the World Trade Organisation (WTO) remains unutilized. In this context, which of the following statements is/are correct?

1. The decision to provide DFQF access for LDCs was first taken at the WTO Hong Kong Ministerial Meeting in 2005.
2. India became the first developing country to extend DFQF facility to LDCs.
3. DFQF scheme requires all developed and developing country members to provide preferential market access for all products originating from all LDCs.

Select the correct answer using the codes given below:

विश्व व्यापार संगठन (WTO) की शुल्क मुक्त कोटा मुक्त (ड्यूटी फ्री कोटा फ्री (DFQF)) योजना के तहत भारत द्वारा न्यूनतम विकसित देशों (LDCs) को शून्य टैरिफ पर पेश किए गए लगभग 11,000 उत्पादों में से लगभग 85% का पूर्ण रूप से उपयोग नहीं किया गया है। इस संदर्भ में, निम्नलिखित में कौन सा/से कथन सही है/हैं?

1. LDCs के लिए DFQF पहुंच प्रदान करने का निर्णय पहली बार 2005 में WTO हांगकांग मंत्रिस्तरीय बैठक में लिया गया था।
2. भारत LDCs को DFQF सुविधा का विस्तार करने वाला पहला विकासशील देश था।
3. DFQF योजना के लिए सभी विकसित और विकासशील देश के सदस्यों को सभी LDCs से उत्पन्न सभी उत्पादों के लिए अधिमान्य बाजार पहुंच प्रदान करने की आवश्यकता होती है।

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:

3

Recently, the 22nd Law Commission of India recommended retention of Sedition Law. Which section of Indian Penal Code deals with the Sedition Law?

हाल ही में, भारत के 22 वें विधि आयोग ने राजद्रोह कानून को बनाए रखने की सिफारिश की। भारतीय दंड संहिता की कौन सी धारा राजद्रोह कानून से संबंधित है?

4

Recently, 62 Desiccation-Tolerant Vascular Plant Species have been identified in the Western Ghats. With reference to these, consider the following statements:

1. Desiccation-tolerant vascular plants can withstand extreme dehydration.
2. Desiccation-tolerant vascular plants can survive in harsh, arid environments that would be uninhabitable for most other plants.

Which of the statements given above is/are correct?

हाल ही में पश्चिमी घाट में 62 निर्जलीकरण-सहनीय संवहनी पादप प्रजातियों की पहचान की गई है। इनके संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:

1. निर्जलीकरण-सहनीय संवहनी पादप अत्यधिक निर्जलीकरण का सामना करने में सक्षम होते हैं।
2. निर्जलीकरण-सहनीय संवहनी पादप ऐसे प्रतिकूल, शुष्क वातावरण में जीवित रह सकते हैं जिनमें अधिकांशतः अन्य पौधे जीवित ही नहीं रह सकते।

उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?

5

Which of the following countries are part of the Golden Triangle associated with drugs trade?

1. Myanmar
2. Laos
3. Cambodia

Select the correct answer using the codes given below:

निम्नलिखित में कौन से देश ड्रग्स व्यापार से जुड़े गोल्डन ट्रायंगल का हिस्सा हैं?

1. म्यानमार
2. लाओस
3. कम्बोडिया

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:

All question required. Select all questions to submit.

Total QuestionsAttemptedCorrect

Related Articles

Subscribe Our Newsletter