Current Quiz 04-07-2023

Afeias
04 Jul 2023
1

Consider the following statements:

1. Montreal protocol and its amendments are successful in eliminating up to 99% of ozone depleting substances.
2. Nearly 90% of Earth’s ozone resides in stratosphere.

Which of the statements given above is/are correct?

निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:

1. मॉन्ट्रियल प्रोटोकॉल और इसके संशोधन 99% तक ओजोन क्षयकारी पदार्थों को ख़त्म करने में सफल हैं।
2. पृथ्वी का लगभग 90% ओजोन समताप मंडल में मौजूद है।

उपर्युक्त कथनों में कौन सा/से सही है/हैं?

2

Global Biodiversity Framework Fund has been established by:

ग्लोबल बायोडायवर्सिटी फ्रेमवर्क फंड (वैश्विक जैवविविधता फ्रेमवर्क कोष) की स्थापना किसके द्वारा की गई है?

3

Recently, the Ministry of Power notified the Carbon Credit Market Scheme. With reference to it, which of the following statements are correct?

1. The scheme necessitates the formation of a National Steering Committee with oversight on functioning of the Indian carbon market.
2. Bureau of Energy Efficiency will be the administrator for carbon market.
3. Carbon markets establish trading systems where carbon credits can be bought and sold.

Select the correct answer using the codes given below:

हाल ही में, बिजली मंत्रालय ने कार्बन क्रेडिट मार्केट योजना को अधिसूचित किया। इस संदर्भ में, निम्नलिखित में कौन से कथन सही हैं?

1. इस योजना के तहत भारतीय कार्बन बाजार के कामकाज की निगरानी के लिए एक राष्ट्रीय संचालन समिति के गठन की आवश्यकता है।
2. ऊर्जा दक्षता ब्यूरो कार्बन बाजार का प्रशासक होगा।
3. कार्बन बाज़ार व्यापारिक प्रणालियाँ स्थापित करते हैं जहाँ कार्बन क्रेडिट खरीदा और बेचा जा सकता है।

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:

4

With reference to the Mahila Samman Savings Certificate, consider the following statements:

1. It is a one-time savings scheme introduced in Union Budget 2023-24.
2. This is the first women only small savings scheme of India.
3. There are no tax benefits, but partial withdrawal is allowed during the investment tenor.

How many of the statements given above is/are correct?

महिला सम्मान बचत पत्र के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:

1. यह केंद्रीय बजट 2023-24 में शुरू की गई एकमुश्त बचत योजना है।
2. यह भारत की पहली महिला एकमात्र लघु बचत योजना है।
3. इसमें कोई कर लाभ नहीं है, लेकिन निवेश अवधि के दौरान आंशिक निकासी की अनुमति है।

उपर्युक्त कथनों में से कितने सही हैं?

5

With reference to the Euclid Mission, which of the following statements is/are correct?

1. It is a mission undertaken by NASA and ISRO.
2. Euclid mission is designed to explore the composition and evolution of the dark Universe.
3. It will create a great map of the large-scale structure of the Universe across space and time.

Select the correct answer using the codes given below:

यूक्लिड मिशन (Euclid mission) के संदर्भ में, निम्नलिखित में कौन सा/से कथन सही है/हैं?

1. यह नासा और इसरो द्वारा शुरू किया गया एक मिशन है।
2. यूक्लिड मिशन को अंधेरे में लिप्त ब्रह्मांड की संरचना और विकास का पता लगाने के लिए डिज़ाइन किया गया है।
3. यह अंतरिक्ष और समय में ब्रह्मांड की बड़े पैमाने की संरचना का एक शानदार नक्शा तैयार करेगा।

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:

All question required. Select all questions to submit.

Total QuestionsAttemptedCorrect

Related Articles

Subscribe Our Newsletter