Current Quiz 04-01-2023

Afeias
04 Jan 2023
1

Recently, the Supreme Court upheld central government’s decision on demonetization. In this context, which of the following statements are correct?

1. Under the Reserve Bank of India (RBI) Act 1934, government has the power to demonetize any series of bank notes.
2. Demonetisation is act of stripping legal tender status of a currency unit.
3. The demonetization carried out in 2016 was the first such exercise conducted in India.

Select the correct answer using the codes given below:

हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने नोटबंदी पर केंद्र सरकार के फैसले को सही ठहराया। इस संदर्भ में, निम्नलिखित में कौन से कथन सही हैं?

1. भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) अधिनियम 1934 के तहत, सरकार के पास बैंक नोटों की किसी भी श्रृंखला का विमुद्रीकरण करने की शक्ति है।
2. विमुद्रीकरण एक मुद्रा इकाई की कानूनी मुद्रा स्थिति को छीनने का कार्य है।
3. 2016 में किया गया विमुद्रीकरण भारत में आयोजित इस तरह का पहला कार्य था।

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:

2

With reference to Forest Conservation Rules 2022, which of the following statements are correct?

1. These rules have been issued in exercise of powers conferred under Wildlife Protection Act 1972.
2. Under the rules, states have been given the responsibility of settling forest rights of forest dwellers.
3. These rules do not contain the provision of obtaining Gram Sabha consent before diverting forest land for a project.

Select the correct answer using the codes given below:

वन संरक्षण नियम 2022 के संदर्भ में, निम्नलिखित में कौन से कथन सही हैं?

1. ये नियम वन्यजीव संरक्षण अधिनियम 1972 के तहत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए जारी किए गए हैं।
2. नियमों के तहत राज्यों को वनवासियों के वन अधिकारों के निपटान की जिम्मेदारी दी गई है।
3. इन नियमों में किसी परियोजना के लिए वन भूमि को डाइवर्ट करने से पहले ग्राम सभा की सहमति प्राप्त करने का प्रावधान नहीं है।

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:

3

SMART program launched recently is associated with:

हाल ही में शुरू किया गया SMART कार्यक्रम किससे संबंधित है?

4

Assam recorded zero poaching of Rhinoceros for the first time in about 45 years in 2022. In this context, which of the following statements is/are correct?

1. Indian Rhinos are Asia’s largest species of Rhino.
2. Indian Rhino mission was launched in 2020 to increase Rhino population in Assam to 3,000.
3. Rhino habitat include tropical grasslands, savannas and tropical moist forests.

Select the correct answer using the codes given below:

असम में 2022 में लगभग 45 वर्षों में पहली बार गैंडों का शून्य अवैध शिकार दर्ज किया गया। इस संदर्भ में, निम्नलिखित में कौन सा/से कथन सही है/हैं?

1. भारतीय गैंडे एशिया में गैंडों की सबसे बड़ी प्रजाति है।
2. असम में गैंडों की आबादी 3,000 तक बढ़ाने के लिए 2020 में भारतीय राइनो मिशन शुरू किया गया है।
3. गैंडों के निवास स्थल में उष्णकटिबंधीय घास के मैदान, सवाना और उष्णकटिबंधीय आद्र जंगल शामिल हैं।

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:

5

Which of the following is/are India’s Domestic Systemically Important Banks (D-SIBS)?

1. ICICI Bank
2. HDFC Bank
3. State Bank of India

Select the correct answer using the codes given below:

निम्नलिखित में कौन सा/से भारत के घरेलू प्रणालीगत महत्वपूर्ण बैंक (D-SIBS) हैं?

1. ICICI बैंक
2. HDFC बैंक
3. भारतीय स्टेट बैंक

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:

All question required. Select all questions to submit.

Total QuestionsAttemptedCorrect

Related Articles

Subscribe Our Newsletter