Lorem ipsum, dolor sit amet consectetur adipisicing elit.
With reference to the United Nations Convention against Transnational Organized Crime (UNTOC), consider the following statements:
1. UNTOC is the first globally legally binding instrument to fight transnational organized crime. 2. India has not yet ratified the convention. 3. States that ratify UNTOC commit themselves to the adoption of new frameworks for extradition, mutual legal assistance and law enforcement cooperation.
How many of the statements given above is/are correct?
अंतर्राष्ट्रीय संगठित अपराध के विरुद्ध संयुक्त राष्ट्र अभिसमय (UNTOC) के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:
1. UNTOC अंतरराष्ट्रीय संगठित अपराध से लड़ने के लिए विश्व स्तर पर कानूनी रूप से बाध्यकारी पहला साधन है। 2. भारत ने अभी तक इस संधि को नहीं अपनाया है। 3. UNTOC की पुष्टि करने वाले राज्य प्रत्यर्पण, पारस्परिक कानूनी सहायता और कानून प्रवर्तन सहयोग के लिए नए ढांचे को अपनाने के लिए खुद को प्रतिबद्ध करते हैं।
उपर्युक्त कथनों में से कितने सही हैं?
Scientists have discovered a new species of Pangolin. In this context, which of the following statements is/are correct?
1. It is often described as the world’s most trafficked mammal. 2. Pangolins are the only known mammals with large keratin scales covering their skin.
Select the correct answer using the codes given below:
वैज्ञानिकों ने पैंगोलिन की एक नई प्रजाति की खोज की है। इस संदर्भ में, निम्नलिखित में कौन सा/से कथन सही है/हैं?
1. इसे अक्सर दुनिया के सबसे अधिक तस्करी वाले स्तनपायी के रूप में वर्णित किया जाता है। 2. पैंगोलिन एकमात्र ज्ञात स्तनधारी हैं जिनकी त्वचा को कवर करने वाले बड़े केराटिन स्केल होते हैं।
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:
Recently, MS Swaminathan, recognized as the father of India’s green revolution passed away. In this context, which of the following statements is/are correct?
1. Green revolution paved the way for quantum jump in productivity and production of wheat and rice. 2. India’s green revolution adapted the practice of chemical free organic farming. 3. MS Swaminathan was the chairman of the National Commission on Farmers established in 2004.
हाल ही में, एमएस स्वामीनाथन, जिन्हें भारत की हरित क्रांति के जनक के रूप में पहचाना जाता है, का निधन हो गया। इस संदर्भ में, निम्नलिखित में कौन सा/से कथन सही है/हैं?
1. हरित क्रांति ने गेहूं और चावल की उत्पादकता और उत्पादन में भारी उछाल का मार्ग प्रशस्त किया। 2. भारत की हरित क्रांति ने रसायन मुक्त जैविक खेती को अपनाया। 3. एमएस स्वामीनाथन 2004 में स्थापित राष्ट्रीय किसान आयोग के अध्यक्ष थे।
With reference to the Global Innovation Index 2023, which of the following statements are correct?
1. India ranks 40th among 132 economies of the World. 2. Switzerland ranks first in the Global Innovation Index 2023. 3. The indicators of the index include measures on the political environment, education, infrastructure and knowledge creation.
ग्लोबल इनोवेशन इंडेक्स 2023 के संदर्भ में, निम्नलिखित में कौन से कथन सही हैं?
1. दुनिया की 132 अर्थव्यवस्थाओं में भारत का 40वां स्थान है। 2. ग्लोबल इनोवेशन इंडेक्स 2023 में स्विट्जरलैंड पहले स्थान पर है। 3. सूचकांक के संकेतकों में राजनीतिक वातावरण, शिक्षा, बुनियादी ढांचे और ज्ञान सृजन पर लिए गए कदम शामिल हैं।
CALIPSO satellite was a joint venture of which of the following?
कैलिप्सो उपग्रह निम्नलिखित में से किनका संयुक्त उद्यम था?
All question required. Select all questions to submit.
No related posts.
Or login with