Current Quiz 03-10-2022

Afeias
03 Oct 2022
1

Recently, UNESCO released a list of 50 exclusive and iconic heritage textile crafts of the country. With reference to these crafts, consider the following pairs:

     Craft       Region
Toda Embroidery - Tamil Nadu
Kunbi Weaves - Goa
Chamba Rumal - Himachal Pradesh
Awadh Jamdani - Gujarat
Thigma - Ladakh

Which of the pairs given above are correctly matched?

हाल ही में, यूनेस्को ने देश के 50 अनन्य और प्रतिष्ठित विरासत वस्त्र शिल्प की एक सूची जारी की। इन शिल्पों के संदर्भ में, निम्नलिखित युग्मों पर विचार कीजिए:

     शिल्प       क्षेत्र
टोडा कढ़ाई - तमिलनाडु
कुनबी बुनाई - गोवा
चंबा रुमाल - हिमाचल प्रदेश
अवध जामदानी - गुजरात
थिग्मा - लद्दाख

उपरोक्त युग्मों में कौन से सही सुमेलित हैं?

2

With reference to textiles sector, consider the following statements:

1. India is the largest producer of technical textiles in the world.
2. India is the second largest producer of silk in the world.
3. Silk Samagra scheme focuses on improving the quality and productivity of domestic silk thereby reducing the country’s dependence on imported silk.

Which of the statements given above is/are correct?

वस्त्र क्षेत्र के सन्दर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:

1. भारत दुनिया में तकनीकी वस्त्रों का सबसे बड़ा उत्पादक देश है।
2. भारत दुनिया में रेशम का दूसरा सबसे बड़ा उत्पादक देश है।
3. सिल्क समग्र योजना घरेलू रेशम की गुणवत्ता और उत्पादकता में सुधार लाने पर केंद्रित है जिससे आयातित रेशम पर देश की निर्भरता कम होगी।

उपरोक्त कथनों में कौन सा/से सही है/हैं?

3

Recently, the Prime Minister Narendra Modi launched commercial 5G services in India. With reference to 5G services, consider the following statements:

1. In the first phase of launch of 5G, it will only be limited to the four metro cities.
2. Peak Internet speeds on 5G could touch 10 Gbps compared to 100 Mbps in 4G.
3. 5G networks can be deployed on existing 4G network reducing initial costs and rollout times.
Which of the statements given above is/are correct?

3. हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत में व्यावसायिक 5G सेवाओं की शुरुआत की। 5G सेवाओं के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:

1. 5G के लॉन्च के पहले चरण में, यह केवल चार मेट्रो शहरों तक सीमित रहेगा।
2. 5G पर अधिकतम इंटरनेट स्पीड 4G में 100 Mbps की तुलना में 10 Gbps तक पहुंच सकती है।
3. 5G नेटवर्क को मौजूदा 4G नेटवर्क पर तैनात किया जा सकता है जिससे शुरुआती लागत और रोलआउट समय कम हो सकता है।

उपरोक्त कथनों में कौन सा/से सही है/हैं?

4

Recently, the 18th meeting of the Persistent Organic Pollutants (POP) Review Committee (POPRC-18) to the Stockholm Convention was convened. With reference to POPRC, which of the following statements is/are correct?

1. The listed chemicals under the Stockholm Convention include a pesticide, a flame retardant and some plastic stabilizing substances.
2. The Persistent Organic Pollutants Review Committee (POPRC) is a subsidiary body to the Stockholm Convention established for reviewing chemicals proposed for listing in Annex A, Annex B, and Annex C.
Select the correct answer using the codes given below:

हाल ही में, स्टॉकहोम कन्वेंशन के तहत स्‍थायी कार्बनिक प्रदूषक (Persistent Organic Pollutants (POP)) समीक्षा समिति (POPRC-18) की 18वीं बैठक बुलाई गई थी। POPRC के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों में कौन सा/से सही है/हैं?

1. स्टॉकहोम कन्वेंशन के तहत सूचीबद्ध रसायनों में एक कीटनाशक, एक लौ अवरोधक (Flame Retardant) और कुछ प्लास्टिक स्थायीकर्मक पदार्थ शामिल हैं।
2. स्‍थायी कार्बनिक प्रदूषक समीक्षा समिति स्टॉकहोम कन्वेंशन की एक सहायक संस्था है, जिसकी स्थापना अनुबंध ए, अनुबंध बी और अनुबंध सी में सूचीबद्ध होने के लिए प्रस्तावित रसायनों की समीक्षा के लिए की गई है।

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:

5

Global Innovation Index is released by the:

5. वैश्विक नवाचार सूचकांक किसके द्वारा जारी किया जाता है?

All question required. Select all questions to submit.

Total QuestionsAttemptedCorrect

Related Articles

Subscribe Our Newsletter