Current Quiz 03-07-2023

Afeias
03 Jul 2023
1

With reference to the National Maritime Heritage Complex, consider the following statements:

1. National Maritime Heritage Complex is being set up at Lothal in Gujarat.
2. It is being developed under the Sagarmala program of the Ministry of Ports, Shipping and Waterways.

Which of the statements given above is/are correct?

राष्ट्रीय समुद्री विरासत परिसर के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:

1. गुजरात के लोथल में राष्ट्रीय समुद्री विरासत परिसर की स्थापना की जा रही है।
2. इसे पत्तन, पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्रालय के सागरमाला कार्यक्रम के तहत विकसित किया जा रहा है।

उपर्युक्त कथनों में कौन सा/से सही है/हैं?

2

Panchayat Development Index is released by:

पंचायत विकास सूचकांक किसके द्वारा जारी किया जाता है?

3

Recently, scientists have found evidence for gravitational waves. With reference to the Gravitational waves, which of the following statements are correct?

1. Gravitational waves were first detected by Albert Einstein in 1915.
2. Laser Interferometer Gravitational Observatory (LIGO) detectors are able to detect the gravitational waves.
3. It is believed that low-frequency gravitational waves are perpetually present in the universe.

Select the correct answer using the codes given below:

हाल ही में, वैज्ञानिकों को गुरुत्वाकर्षण तरंगों के साक्ष्य मिले हैं। गुरुत्वाकर्षण तरंगों के संदर्भ में, निम्नलिखित में कौन से कथन सही हैं?

1. गुरुत्वाकर्षण तरंगों को पहली बार 1915 में अल्बर्ट आइंस्टीन ने देखा था।
2. लेजर इंटरफेरोमीटर ग्रेविटेशनल ऑब्जर्वेटरी (LIGO) डिटेक्टर गुरुत्वाकर्षण तरंगों का पता लगाने में सक्षम हैं।
3. यह माना जाता है कि कम आवृत्ति वाली गुरुत्वाकर्षण तरंगें ब्रह्मांड में लगातार मौजूद रहती हैं।

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:

4

With reference to the Sustainable Development Goals (SDGs), consider the following statements:

1. Ministry of Statistics and Programme Implementation developed a National Indicator Framework in 2018 for SDGs.
2. There are 17 indicators in National Indicator Framework, each aligning with a sustainable development goal.
3. SDG1 is associated with providing quality education for the children.

How many of the statements given above is/are correct?

सतत विकास लक्ष्यों (SDGs) के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:

1. सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय ने SDGs के लिए 2018 में एक राष्ट्रीय संकेतक ढांचा विकसित किया।
2. राष्ट्रीय संकेतक ढांचे में 17 संकेतक हैं, जिनमें से प्रत्येक एक सतत विकास लक्ष्य के साथ संरेखित है।
3. SDG1 बच्चों के लिए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने से संबंधित है।

उपर्युक्त कथनों में से कितने सही हैं?

5

With reference to the Strategic Interventions for Green Hydrogen Transition Programme (SIGHT), which of the following statements is/are correct?

1. Under this scheme, regions capable of supporting large scale production of Hydrogen will be identified and developed as Green Hydrogen Hubs.
2. A public-private partnership framework for research and development will be facilitated under the Mission.

Select the correct answer using the codes given below:

ग्रीन हाइड्रोजन ट्रांजिशन प्रोग्राम के लिए रणनीतिक हस्तक्षेप (SIGHT) के संदर्भ में, निम्नलिखित में कौन सा/से कथन सही है/हैं?

1. इस योजना के तहत, हाइड्रोजन के बड़े पैमाने पर उत्पादन का समर्थन करने में सक्षम क्षेत्रों की पहचान की जाएगी और उन्हें ग्रीन हाइड्रोजन हब के रूप में विकसित किया जाएगा।
2. मिशन के तहत अनुसंधान और विकास के लिए सार्वजनिक-निजी भागीदारी ढांचे की सुविधा प्रदान की जाएगी।

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:

All question required. Select all questions to submit.

Total QuestionsAttemptedCorrect

Related Articles

Subscribe Our Newsletter