Current Quiz 03-02-2023

Afeias
03 Feb 2023
1

Recently, the Supreme Court has asked for centre’s response on statutory body for elephant safety. With reference to Asian Elephants, which of the following statements is/are correct?

1. It is a keystone species playing a critical role in sustenance of biodiversity.
2. National Elephant Conservation Authority has been formed on the lines of National Tiger Conservation Authority.
3. It is protected under Schedule I of Wildlife (Protection) Act, 1972.

Select the correct answer using the codes given below:

हाल ही में, उच्चतम न्यायालय ने हाथियों की सुरक्षा के लिए वैधानिक निकाय बनाने पर केंद्र से जवाब मांगा है। एशियाई हाथियों के संदर्भ में, निम्नलिखित में कौन सा/से कथन सही है/हैं?

1. यह एक कीस्टोन प्रजाति है जो जैव विविधता के निर्वाह में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है।
2. राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण की तर्ज पर राष्ट्रीय हाथी संरक्षण प्राधिकरण का गठन किया गया है।
3. यह वन्यजीव (संरक्षण) अधिनियम, 1972 की अनुसूची I के तहत संरक्षित है।

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:

2

Recently, International Seabed Authority (ISA) and Ministry of Earth Sciences exchanged Polymetallic Nodules (PMN) Exploration extension contract. In this context, consider the following statements:

1. India has been assigned an area of about 75,000 square kilometer in the Central Indian Ocean Basin for PMN exploration.
2. ISA was established under the 1982 United Nations Convention on the Law of the Sea.
3. Metals extracted from PMN cannot be utilized commercially.

Which of the statements given above is/are correct?

हाल ही में, अंतर्राष्ट्रीय सीबेड अथॉरिटी (ISA) और पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय ने पॉलीमेटेलिक नोड्यूल्स (PMN) अन्वेषण विस्तार अनुबंध का आदान-प्रदान किया। इस संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:

1. भारत को PMN अन्वेषण के लिए मध्य हिंद महासागर बेसिन में लगभग 75,000 वर्ग किलोमीटर का क्षेत्र सौंपा गया है।
2. ISA की स्थापना 1982 के समुद्र के कानून पर संयुक्त राष्ट्र अभिसमय के तहत की गई थी।
3. PMN से निकाली गई धातुओं का व्यावसायिक उपयोग नहीं किया जा सकता है।

उपरोक्त कथनों में कौन सा/से सही है/हैं?

3

Consider the following statements:

1. Bal Mitra is a whatsapp chatbot launched by Delhi Commission for Protection of Child Rights.
2. Bal Mitra aims to provide authentic information on various matters related to rights of children.

Which of the statements given above is/are correct?

निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:

1. बाल मित्र दिल्ली बाल अधिकार संरक्षण आयोग द्वारा शुरू किया गया एक व्हाट्सएप चैटबॉट है।
2. बाल मित्र का उद्देश्य बच्चों के अधिकारों से संबंधित विभिन्न मामलों पर प्रामाणिक जानकारी प्रदान करना है।

उपरोक्त कथनों में कौन सा/से सही है/हैं?

4

Yaya Tso, is set to become the first Biodiversity Heritage Site of:

याया सो, किस राज्य/केंद्र शासित प्रदेश का पहला जैव विविधता विरासत स्थल बनने के लिए तैयार है?

5

With reference to New START Treaty, which of the following statements is/are correct?

1. It does not include nuclear warheads under its ambit.
2. It is an agreement between USA and Russia to set limits on strategic arms.
3. It was signed in 2010 and has been extended till 2026.

Select the correct answer using the codes given below:

न्यू स्टार्ट (New START) संधि के संदर्भ में, निम्नलिखित में कौन सा/से कथन सही है/हैं?

1. इसके दायरे में परमाणु हथियार शामिल नहीं हैं।
2. यह अमेरिका और रूस के बीच रणनीतिक हथियारों पर सीमा निर्धारित करने के लिए एक समझौता है।
3. इस पर 2010 में हस्ताक्षर किए गए थे और इसे 2026 तक बढ़ा दिया गया है।

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:

All question required. Select all questions to submit.

Total QuestionsAttemptedCorrect

Related Articles

Subscribe Our Newsletter