Current Quiz 02-11-2022

Afeias
02 Nov 2022
1

Recently, Telangana has withdrawn general consent to the Central Bureau of Investigation (CBI). In this context, consider the following statements:

1. The CBI is governed by the Delhi Special Police Establishment (DSPE) Act of 1946, which requires the investigative agency to obtain the consent of state governments before it can investigate a crime in a particular state.
2. Along with the CBI, the National Investigation Agency (NIA) also has to seek general consent of the state concerned before investigating any crime.
3. Central government employees can be investigated by the CBI even in a state which has withdrawn general consent.

Which of the statements given above are correct?

हाल ही में तेलंगाना ने केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) को दी गई सामान्य सहमति वापस ले ली है। इस संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:

1. सीबीआई 1946 के दिल्ली विशेष पुलिस प्रतिष्ठान (DSPE) अधिनियम द्वारा शासित है, जिसके तहत जांच एजेंसी को किसी विशेष राज्य में अपराध की जांच करने से पहले राज्य सरकारों की सहमति प्राप्त करने की आवश्यकता होती है।
2. सीबीआई के साथ-साथ राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) को भी किसी भी अपराध की जांच करने से पहले संबंधित राज्य की सामान्य सहमति लेनी होती है।
3. केन्द्रीय सरकारी कर्मचारियों की जांच सीबीआई द्वारा ऐसे राज्य में भी की जा सकती है जिसने सामान्य सहमति वापस ले ली है।

उपरोक्त कथनों में से कौन से सही हैं?

2

A regulator PARAKH is proposed to be set up for the purpose of:

निम्न में से किस प्रयोजन के लिए एक नियामक ‘परख (PARAKH)’ स्थापित करने का प्रस्ताव है?

3

Consider the following statements:

1. Representation of the People Act (RPA) 1951 denies right to vote to prisoners.
2. The right to vote is a fundamental right under Article 14 of the Constitution.
3. Those under preventive detention have right to vote.

Which of the statements given above are correct?

निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:

1. जनप्रतिनिधित्व अधिनियम (RPA) 1951 कैदियों को वोट देने के अधिकार से वंचित करता है।
2. संविधान के अनुच्छेद 14 के तहत मतदान का अधिकार मौलिक अधिकार है।
3. निवारक निरोध (प्रिवेंटिव डिटेंशन) में लिए गए लोगों को मतदान करने का अधिकार है।

उपरोक्त कथनों में कौन से सही हैं?

4

Consider the following:

1. Odesa
2. Chornomorsk
3. Yuzhny

The ports mentioned above are located in:

निम्नलिखित पर विचार कीजिए:

1. ओडेसा
2. चोरनोमॉर्स्क
3. युज़्नी

ऊपर उल्लिखित बंदरगाह कहाँ स्थित हैं?

5

With reference to National Indicator Framework (NIF), which of the following statements is/are correct?

1. NIF is the backbone of monitoring of Sustainable Development Goals (SDGs) at the national level.
2. It has been developed by the Ministry of Statistics and Programme Implementation.

Select the correct answer using the codes given below:

राष्ट्रीय संकेतक फ्रेमवर्क (NIF) के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों में कौन सा/से सही है/हैं?

1. NIF राष्ट्रीय स्तर पर सतत विकास लक्ष्यों (SDGs) की निगरानी की रीढ़ है।
2. इसे सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय द्वारा विकसित किया गया है।

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:

All question required. Select all questions to submit.

Total QuestionsAttemptedCorrect

Related Articles

Subscribe Our Newsletter