Current Quiz 02-08-2023

Afeias
02 Aug 2023
1

Recently, the Draft National Deep Tech Startup Policy (NDTSP) has been released. With reference to it, consider the following statements:

1. This policy has been proposed by a National Consortium recommended by the Prime Minister's Science, Technology, and Innovation Advisory Council (PM-STIAC).
2. This policy aims to replace the existing Startup India policies, programmes and initiatives.
3. It suggests policy changes with regard to strengthening the intellectual property regime.

How many of the statements given above are correct?

हाल ही में नेशनल डीप टेक स्टार्टअप पॉलिसी (NDTSP) का प्रारूप जारी किया गया है। इसके संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:

1. यह नीति प्रधान मंत्री की विज्ञान, प्रौद्योगिकी और नवाचार सलाहकार परिषद (PM-STIAC) द्वारा अनुशंसित एक राष्ट्रीय कंसोर्टियम द्वारा प्रस्तावित की गई है।
2. इस नीति का उद्देश्य मौजूदा स्टार्टअप इंडिया नीतियों, कार्यक्रमों और पहलों को पूर्णतः बदलना है।
3. यह बौद्धिक संपदा व्यवस्था को मजबूत करने के संबंध में नीतिगत बदलावों का सुझाव देता है।

उपर्युक्त कथनों में से कितने सही हैं?

2

With reference to Seagrass, which of the following statements is/are correct?

1. Seagrasses are found in shallow salty and brackish waters in many parts of the world.
2. Seagrasses have roots, stems and leaves, and produce flowers and seeds.
3. Seagrasses are one of the most productive ecosystems in the world.

Select the correct answer using the code given below:

समुद्री घास (सीग्रास) के संदर्भ में, निम्नलिखित में कौन सा/से कथन सही है/हैं?

1. समुद्री घास दुनिया के कई हिस्सों में उथले नमकीन और खारे पानी में पाई जाती है।
2. समुद्री घास में जड़ें, तने और पत्तियां होती हैं, और ये फूल और बीज पैदा करती है।
3. समुद्री घास दुनिया में सबसे अधिक उत्पादक पारिस्थितिक तंत्रों में से एक है।

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:

3

For 2023, Plastic Overshoot Day is in the month of:

2023 के लिए, प्लास्टिक ओवरशूट डे किस महीने में है?

4

The Government has approved the Guarantee Scheme for Corporate Debt (GSCD). With reference to it, consider the following statements:

1. Guarantee Fund for Corporate Debt, a trust fund formed by Department of Economic Affairs, will manage the GSCD.
2. The scheme will provide complete guarantee cover for debt raised by the Corporate Debt Market Development Fund.
3. Corporate Debt Market Development Fund is an alternative investment fund.

Which of the statements given above is/are correct?

सरकार ने कॉरपोरेट ऋण गारंटी योजना (GSCD) को मंजूरी दे दी है। इसके संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:

1. कॉरपोरेट ऋण के लिए गारंटी कोष, आर्थिक मामलों के विभाग द्वारा गठित एक ट्रस्ट फंड, GSCD का प्रबंधन करेगा।
2. यह योजना कॉर्पोरेट ऋण बाजार विकास निधि द्वारा उठाए गए ऋण के लिए पूर्ण गारंटी कवर प्रदान करेगी।
3. कॉर्पोरेट ऋण बाजार विकास निधि एक वैकल्पिक निवेश फंड है।

उपरोक्त कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?

5

With reference to the Fair and Remunerative Price (FRP), consider the following statements:

1. FRP is the minimum price that government provides to sugarcane and cotton farmers for procuring their crops.
2. FRP is announced at the recommendations of the Commission for Agricultural Costs and Prices.

Which of the statements given above is/are correct?

उचित और लाभकारी मूल्य (FRP) के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:

1. FRP वह न्यूनतम मूल्य है जो सरकार गन्ना और कपास किसानों को उनकी फसलों की खरीद के लिए प्रदान करती है।
2. FRP की घोषणा कृषि लागत और मूल्य आयोग की सिफारिशों पर की जाती है।

उपरोक्त कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?

All question required. Select all questions to submit.

Total QuestionsAttemptedCorrect

Related Articles

Subscribe Our Newsletter