Lorem ipsum, dolor sit amet consectetur adipisicing elit.
Recently, Government of India launched 11th Agriculture Census. With reference to Agriculture Census, consider the following statements:
1. For the first time, data collection for agricultural census will be conducted on smartphones and tablets. 2. Agriculture Census is conducted every 5 years in India, starting from 1970-71. 3. According to the 10th agricultural census, the number of small and marginal agricultural land holdings have decreased in the country.
Which of the statements given above is/are correct?
हाल ही में, भारत सरकार ने 11वीं कृषि जनगणना शुरू की। कृषि जनगणना के सन्दर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:
1. पहली बार, कृषि जनगणना के लिए डेटा संग्रह स्मार्टफोन और टैबलेट द्वारा किया जाएगा। 2. 1970-71 से शुरू हुई कृषि जनगणना भारत में हर 5 साल में आयोजित की जाती है। 3. 10वीं कृषि गणना के अनुसार, देश में लघु और सीमांत कृषि भूमि जोतों की संख्या में कमी आई है।
उपर्युक्त कथनों में कौन सा/से सही है/हैं?
Recently, first India International Bullion Exchange (IIBX) was launched. With reference to it, consider the following statements:
1. In India, presently only nominated bank and agencies approved by the Reserve Bank of India can import gold and sell to dealers and jewellers across the country. 2. IIBX will lead to standard gold pricing in India and make it easier for small bullion dealers and jewellers to trade. 3. Multi Commodity Exchange (MCX) allows physical exchange to buy and sell gold.
Which of the statements given above are correct?
हाल ही में, पहला इंडिया इंटरनेशनल बुलियन एक्सचेंज (IIBX) शुरू किया गया। इस सन्दर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:
1. भारत में, वर्तमान में भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा अनुमोदित केवल नामित बैंक और एजेंसियां ही सोने का आयात कर सकती हैं और देश भर के डीलरों और जौहरियों को बेच सकती हैं। 2. IIBX भारत में सोने के मानक मूल्य निर्धारण में मदद करेगा और छोटे बुलियन डीलरों और जौहरियों के लिए व्यापार करना आसान बना देगा। 3. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) सोने को खरीदने और बेचने के लिए भौतिक विनिमय की अनुमति देता है।
उपर्युक्त कथनों में कौन से सही हैं?
Donations to political parties through electoral bonds (EBs) have crossed the Rs 10,000-crore mark. With reference to the Electoral Bonds, which of the following statements is/are correct?
1. All the political parties registered under Section 29A of the Representation of the People Act, 1951, are eligible to receive electoral bonds. 2. Electoral bonds are purchased anonymously by donors and are valid for 15 days from the date of issue. 3. Electoral bonds are a debt instrument and these can be bought by donors from an authorized bank.
Select the correct answer using the codes given below:
चुनावी बॉन्ड (EBs) के माध्यम से राजनीतिक दलों को दान 10,000 करोड़ रुपये के आंकड़े को पार कर गया है। चुनावी बांड के संदर्भ में, निम्नलिखित में कौन सा/से कथन सही है/हैं?
1. जनप्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 की धारा 29क के तहत पंजीकृत सभी राजनीतिक दल चुनावी बांड प्राप्त करने के लिए पात्र हैं। 2. चुनावी बांड दानदाताओं द्वारा गुमनाम रूप से खरीदे जाते हैं और जारी करने की तारीख से 15 दिनों के लिए वैध होते हैं। 3. चुनावी बांड एक ऋण साधन हैं और इन्हें एक अधिकृत बैंक से दानदाताओं द्वारा खरीदा जा सकता है।
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:
Recently, Prime Minister inaugurated first All India District Legal Services Authorities (DLSAs) Meet. Under the Legal Services Authorities Act 1987, the members of DLSAs are nominated by the State Government in consultation with:
हाल ही में, प्रधान मंत्री ने पहली अखिल भारतीय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (DLSAs) बैठक का उद्घाटन किया। विधिक सेवा प्राधिकरण अधिनियम, 1987 के तहत, DLSAs के सदस्य राज्य सरकार द्वारा किसके परामर्श से नामित किए जाते हैं?
Which of the following pairs are correctly matched regarding Schemes of Ministry of Minority Affairs?
Scheme Objective
1.Seekho aur Kamao - Skill upgradation of minority youth 2.Naya Savera - Free coaching for competitive exams 3.Nai Udaan - Skill training in traditional crafts
अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय की योजनाओं के संबंध में निम्नलिखित युग्मों में कौन सही सुमेलित है?
योजना उद्देश्य
1.सीखो और कमाओ - अल्पसंख्यक युवाओं का कौशल उन्नयन 2.नया सवेरा -प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए मुफ्त कोचिंग 3.नई उड़ान - पारंपरिक शिल्प में कौशल प्रशिक्षण
All question required. Select all questions to submit.
No related posts.
Or login with