Current Quiz 02-01-2023

Afeias
02 Jan 2023
1

The Election Commission of India (ECI) has developed a multi-constituency Remote Electronic Voting Machine (RVM). With reference to it, which of the following statements is/are correct?

1. It can facilitate voting for different constituencies from a single remote polling booth.
2. Most of the migrants Indians have become migrants on account of marriage.
3. Approximately 85 per cent of the internal migration is within the states.

Select the correct answer using the codes given below:

भारत निर्वाचन आयोग (ECI) ने एक बहु-निर्वाचन क्षेत्र रिमोट इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (RVM) विकसित की है। इसके संदर्भ में, निम्नलिखित में कौन सा/से कथन सही है/हैं?

1. यह एक ही दूरस्थ मतदान केंद्र से विभिन्न निर्वाचन क्षेत्रों के लिए मतदान की सुविधा प्रदान कर सकती है।
2. अधिकांश प्रवासी भारतीय शादी के कारण प्रवासी बन गए हैं।
3. आंतरिक प्रवास का लगभग 85 प्रतिशत राज्यों के भीतर ही होता है।

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:

2

Recently, Karnataka Cabinet categorized Vokkaligas and Lingayats as ‘moderately backward’ from the ‘backward’ category. Lingayats are the followers of:

हाल ही में, कर्नाटक मंत्रिमंडल ने वोक्कालिगा और लिंगायत को 'पिछड़ा' श्रेणी से 'मध्यम रूप से पिछड़े' के रूप में वर्गीकृत किया। लिंगायत निम्न में से किसके अनुयायी हैं?

3

With reference to National Geospatial Policy 2022, which of the following statements are correct?

1. The policy aims to develop high resolution topographical survey and mapping for the entire country by 2030.
2. The government will establish an Integrated Data and Information Framework, under which a Geospatial Knowledge Infrastructure (GKI) will be developed by 2030.
3. The policy also outlines the creation of a national-level apex body, Geospatial Data Promotion and Development Committee (GDPDC).

Select the correct answer using the codes given below:

राष्ट्रीय भू-स्थानिक नीति 2022 के संदर्भ में, निम्नलिखित में कौन से कथन सही हैं?

1. नीति का उद्देश्य 2030 तक पूरे देश के लिए उच्च रिज़ॉल्यूशन स्थलाकृतिक सर्वेक्षण और मानचित्रण विकसित करना है।
2. सरकार एक एकीकृत डेटा और सूचना ढांचा स्थापित करेगी, जिसके तहत 2030 तक एक भू-स्थानिक ज्ञान अवसंरचना (जियोस्पेसियल नॉलेज इंफ्रास्ट्रक्चर) विकसित की जाएगी।
3. नीति में राष्ट्रीय स्तर के शीर्ष निकाय भू-स्थानिक डेटा संवर्धन और विकास समिति (GDPDC) के निर्माण को भी रेखांकित किया गया है।

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:

4

With reference to Vibrant Villages Programme, which of the following statements is/are correct?

1. The programme envisages infrastructure creation in all the villages in the aspirational districts.
2. It will help in encouraging tourism in border villages.

Select the correct answer using the codes given below:

वाइब्रेंट विलेज कार्यक्रम के संदर्भ में, निम्नलिखित में कौन सा/से कथन सही है/हैं?

1. इस कार्यक्रम में आकांक्षी जिलों के सभी गांवों में बुनियादी ढांचे के निर्माण की परिकल्पना की गई है।
2. यह सीमावर्ती गांवों में पर्यटन को प्रोत्साहित करने में मदद करेगा।

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:

5

Recently, the Union Government has given approval for implementation of Kalasa-Banduri canal construction project. With reference to Kalasa-Banduri project, which of the statements are correct?

1. The project proposes to divert water from the Kalasa and Banduri Rivers, which are tributaries of the Mahadayi River.
2. It is to facilitate drinking water for towns in northern Karnataka.
3. Mahadayi River flows through Karnataka alone.

Select the correct answer using the codes given below:

हाल ही में, केंद्र सरकार ने कलसा-बंदुरी नहर निर्माण परियोजना के कार्यान्वयन के लिए मंजूरी दी है। कलसा-बंदुरी परियोजना के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों में कौन से सही हैं?

1. इस परियोजना में महादयी नदी की सहायक नदियों कलसा और बंदुरी नदियों के जल के मार्ग को बदलने का प्रस्ताव है।
2. यह उत्तरी कर्नाटक के शहरों के लिए पीने के पानी की सुविधा प्रदान करने के लिए है।
3. महादयी नदी सिर्फ कर्नाटक से होकर बहती है।

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:

All question required. Select all questions to submit.

Total QuestionsAttemptedCorrect

Related Articles

Subscribe Our Newsletter