Current Quiz 01-11-2022

Afeias
01 Nov 2022
1

Kalanamak is a variety of:

कालानमक किसकी एक किस्म है?

2

Which of the following approaches have been adopted by Mission LiFE?

1. Leverage climate-friendly social norms of different cultures worldwide
2. Nudging individuals to practice simple yet effective environment-friendly actions in their daily lives
3. Crowdsource empirical and scalable ideas from best minds of the world

Select the correct answer using the codes given below:

मिशन LiFE द्वारा निम्नलिखित में से कौन से अभिगम अपनाए गए हैं?

1. दुनिया भर में विभिन्न संस्कृतियों के जलवायु अनुकूल सामाजिक मानदंडों का लाभ उठाना
2. व्यक्तियों को अपने दैनिक जीवन में सरल लेकिन प्रभावी पर्यावरण अनुकूल कार्यों का अभ्यास करने के लिए प्रेरित करना
3. दुनिया के सर्वश्रेष्ठ मानसों से अनुभवजन्य और स्केलेबल विचार अपनाना

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:

3

27th round of the Conference of Parties (COP27) to the United Nations Framework Convention on Climate Change (UNFCCC) is to be held in the Egyptian city of Sharm El-Sheikh. In this context, consider the following statements:

1. The first COP was held in 1995 in Berlin.
2. COP21 ended with the 2015 Paris Agreement in which member countries agreed to keep global warming below 2°C compared to pre-industrial levels.
3. India has committed at the Glasgow summit that the country would get its non-fossil energy capacity to 500 GW by 2030.

Which of the statements given above are correct?

जलवायु परिवर्तन पर संयुक्त राष्ट्र फ्रेमवर्क कन्वेंशन (UNFCCC) के पक्षकारों के सम्मेलन (कॉन्फ्रेंस ऑफ़ पार्टीज (COP)) का 27 वां दौर मिस्र के शहर शर्म अल-शेख में आयोजित किया जाना है। इस संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:

1. पहला COP 1995 में बर्लिन में आयोजित किया गया था।
2. COP21 2015 के पेरिस समझौते के साथ समाप्त हुआ जिसमें सदस्य देश पूर्व-औद्योगिक स्तरों की तुलना में ग्लोबल वार्मिंग को 2 डिग्री सेल्सियस से नीचे रखने पर सहमत हुए।
3. भारत ने ग्लासगो शिखर सम्मेलन में प्रतिबद्धता जताई कि देश 2030 तक अपनी गैर-जीवाश्म ऊर्जा क्षमता को 500 गीगावॉट तक ले जाएगा।

उपरोक्त कथनों में कौन से सही हैं?

4

Recently, the UN Security Council Counter-Terrorism Committee adopted The Delhi Declaration. With reference to it, which of the following statements is/are correct?

1. The declaration aims to cover the main concerns surrounding the abuse of drones, social media platforms, and crowdfunding.
2. In the Delhi Declaration, Member States agree that guidelines and implemented actions should be based on international law and human rights.
3. The Delhi Declaration is a binding document aiming at countering use of new and emerging technologies for terrorist purposes.

Select the correct answer using the codes given below:

हाल ही में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की आतंकवाद निरोधक समिति ने दिल्ली घोषणा पत्र को अपनाया। इसके सन्दर्भ में, निम्नलिखित कथनों में कौन सा/से सही है/हैं?

1. घोषणा का उद्देश्य ड्रोन, सोशल मीडिया प्लेटफार्मों और क्राउडफंडिंग के दुरुपयोग की मुख्य चिंताओं को कवर करना है।
2. दिल्ली घोषणा पत्र में, सदस्य राज्य इस बात पर सहमत हुए हैं कि दिशानिर्देश और कार्यान्वित कार्रवाई अंतर्राष्ट्रीय कानून और मानवाधिकारों पर आधारित होनी चाहिए।
3. दिल्ली घोषणा एक बाध्यकारी दस्तावेज है जिसका उद्देश्य नई और उभरती प्रौद्योगिकियों के आतंकवादी उद्देश्यों के लिए उपयोग का मुकाबला करना है।

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:

5

Which of the following pairs are correctly matched?

     Elephant Reserve      State
1. Terai Elephant Reserve - Uttar Pradesh
2. Lemru Elephant Reserve - Maharashtra
3. Agasthymalai Elephant Reserve - Tamil Nadu

Select the correct answer using the codes given below:

निम्नलिखित में से कौन से युग्म सही सुमेलित हैं?

     हाथी रिजर्व      राज्य
1. तराई हाथी रिजर्व - उत्तर प्रदेश
2. लेमरू हाथी रिजर्व - महाराष्ट्र
3. अगस्तयमलाई हाथी रिजर्व - तमिलनाडु

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:

All question required. Select all questions to submit.

Total QuestionsAttemptedCorrect

Related Articles

Subscribe Our Newsletter