Current Quiz 03-11-2023

Afeias
03 Nov 2023
1

India shares Khulna-Mongla port rail line with which of the following countries?

भारत निम्नलिखित में से किस देश के साथ खुलना-मोंगला बंदरगाह रेल लाइन साझा करता है?

2

With reference to the Sustainability Bond, consider the following statements:

1. Sustainability bonds are bonds where the proceeds exclusively apply to finance a combination of both green and social projects.
2. No Indian entity has ever issued a sustainability bond.

Which of the statements given above is/are correct?

संधारणीय (सस्टेनेबिलिटी) बॉन्ड के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:

1. संधारणीय बॉन्ड ऐसे बॉन्ड होते हैं जहां आय विशेष रूप से हरित और सामाजिक परियोजनाओं दोनों के संयोजन के वित्तपोषण के लिए उपयोग में लाइ जाती है।
2. किसी भी भारतीय इकाई ने कभी भी संधारणीय बांड जारी नहीं किया है।

उपरोक्त कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?

3

With reference to the Bletchley Declaration, which of the following statements is/are correct?

1. India is a signatory to the declaration.
2. The declaration is the world’s first agreement on artificial intelligence.
3. Bletchley Park, after which the declaration has been named, is located in United Kingdom.

Select the correct answer using the codes given below:

ब्लेचले घोषणा के संदर्भ में, निम्नलिखित में से कौन सा/से कथन सही है/हैं?

1. भारत ने इस घोषणा पत्र पर हस्ताक्षर किए हैं।
2. यह घोषणा कृत्रिम बुद्धिमत्ता पर दुनिया का पहला समझौता है।
3. ब्लेचले पार्क, जिसके नाम पर घोषणा का नाम रखा गया है, यूनाइटेड किंगडम में स्थित है।

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:

4

With reference to the Mhadei Wildlife Sanctuary, which of the following statements is/are correct?

1. Mhadei wildlife sanctuary is an international bird area.
2. It has been notified as a tiger reserve by the Governement of Goa.
3. It is a part of Mhadei river basin.

Select the correct answer using the codes given below:

महादेई वन्यजीव अभयारण्य के संदर्भ में, निम्नलिखित में कौन सा/से कथन सही है/हैं?

1. महादेई वन्यजीव अभयारण्य एक अंतरराष्ट्रीय पक्षी क्षेत्र है।
2. इसे गोवा सरकार द्वारा एक बाघ रिजर्व के रूप में अधिसूचित किया गया है।
3. यह महादेई नदी बेसिन का एक हिस्सा है।

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:

5

Which of the following cities of India are part of UNESCO Creative Cities Network?

1. Mumbai
2. Jaipur
3. Gwalior
4. Kozhikode
5. Indore

Select the correct answer using the codes given below:

भारत के निम्नलिखित शहरों में कौन से यूनेस्को क्रिएटिव सिटीज नेटवर्क के हिस्से हैं?

1. मुंबई
2. जयपुर
3. ग्वालियर
4. कोझीकोड
5. इंदौर

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:

All question required. Select all questions to submit.

Total QuestionsAttemptedCorrect

Related Articles

Subscribe Our Newsletter