Current Quiz 22-03-2023

Afeias
22 Mar 2023
1

Which of the following organizations recently released its Synthesis Report for the Sixth Assessment Cycle?

निम्नलिखित में से किस संगठन ने हाल ही में छठे मूल्यांकन चक्र के लिए अपनी संश्लेषण रिपोर्ट जारी की है?

2

With reference to Trade Receivables Discounting System (TReDS) platform, which of the following statements are correct?

1. Only listed entities can participate as sellers in TReDS.
2. Banks and Non-Banking Financial Companies (NBFCs) can participate as financiers in TReDS.
3. Digital platform TReDS was initiated by the Securities and Excchange Board of India (SEBI) for helping MSMEs.

Select the correct answer using the codes given below:

ट्रेड रिसीवेबल्स डिस्काउंटिंग सिस्टम (TReDS) प्लेटफॉर्म के संदर्भ में, निम्नलिखित में से कौन से कथन सही हैं?

1. केवल सूचीबद्ध संस्थाएं ही TReDS में विक्रेताओं के रूप में भाग ले सकती हैं।
2. बैंक और गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियां (NBFCs) TReDS में फाइनेंसर के रूप में भाग ले सकती हैं।
3. डिजिटल प्लेटफॉर्म TReDS को भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) द्वारा MSMEs की मदद के लिए शुरू किया गया था।

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:

3

Which of the following are the components of the Pradhan Mantri Awas Yojana – Urban (PMAY-U)?

1. In-situ Slum Rehabilitation
2. Affordable Housing through Partnership
3. Affordable Housing through Credit Linked Subsidy
4. Subsidy for Beneficiary-led Individual House Construction

Select the correct answer using the codes given below:

निम्नलिखित में कौन से प्रधानमंत्री आवास योजना – शहरी (PMAY-U) के घटक हैं?

1. इन-सीटू स्लम पुनर्वास
2. साझेदारी के माध्यम से किफायती आवास
3. क्रेडिट लिंक्ड सब्सिडी के माध्यम से किफायती आवास
4. लाभार्थी द्वारा व्यक्तिगत घर निर्माण के लिए सब्सिडी

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:

4

Recently, the Labour20 (L20) inception meet was held in Punjab. With reference to it, which of the following statements is/are correct?

1. The L20 Inception Meet calls for G20 nations to speed up their efforts in meeting the commitment to reducing the gender gap in labour force participation by 25% by 2025.
2. Labour20 is one of the 10 Engagement Groups of the G20, which is led by non-government efforts.

Select the correct answer using the codes given below:

हाल ही में, पंजाब में लेबर20 (L20) स्थापना बैठक आयोजित की गई थी। इसके संदर्भ में, निम्नलिखित में कौन सा/से कथन सही है/हैं?

1. L20 स्थापना बैठक में G20 देशों से 2025 तक श्रम बल भागीदारी में लिंग अंतर को 25% तक कम करने की प्रतिबद्धता को पूरा करने में अपने प्रयासों को तेज करने का आह्वान किया गया है।
2. लेबर-20 G20 के 10 एंगेजमेंट समूहों में से एक है, जिसका नेतृत्व गैर-सरकारी प्रयासों से होता है।

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:

5

Recently, the UN Sustainable Development Solutions Network (SDSN) released the World Happiness Report (WHR) 2023. WHR 2023 takes into account which of the following parameters for identifying levels of happiness?

1. GDP per capita
2. Healthy life expectancy
3. Freedom to make life choices
4. Perception of corruption

Select the correct answer using the codes given below:

हाल ही में, संयुक्त राष्ट्र सतत विकास समाधान नेटवर्क (SDSN) ने विश्व खुशहाली रिपोर्ट (वर्ल्ड हैप्पीनेस रिपोर्ट (WHR)) 2023 जारी की। WHR 2023 खुशी के स्तर की पहचान करने के लिए निम्नलिखित में से किस मापदंड को अपनाता है?

1. प्रति व्यक्ति सकल घरेलू उत्पाद
2. स्वस्थ जीवन प्रत्याशा
3. जीवन जीने संबंधी निर्णय लेने की स्वतंत्रता
4. भ्रष्टाचार की धारणा

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:

All question required. Select all questions to submit.

Total QuestionsAttemptedCorrect

Related Articles

Subscribe Our Newsletter