Current Quiz 20-03-2023

Afeias
20 Mar 2023
1

The National Biodiversity Board (NBB), recently in news, has been established under which of the following legislations?

हाल ही में चर्चित राष्ट्रीय जैव विविधता बोर्ड (NBB) निम्नलिखित में से किस कानून के तहत स्थापित किया गया है?

2

Recently, the International Criminal Court (ICC) issued an arrest warrant against Russian President Vlamidir Putin. With reference to it, consider the following statements:

1. The ICC, headquartered in the Hague, was established under the Rome Statute.
2. India is not a party to the Rome Statute and is not a member of ICC.
3. ICC investigates the individuals charged with the gravest crimes of concern to the international community such as genocide and war crimes.

Which of the statements given above is/are correct?

हाल ही में अंतरराष्ट्रीय अपराध न्यायालय (ICC) ने रूस के राष्ट्रपति व्लामिदिर पुतिन के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया। इसके संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:

1. ICC, जिसका मुख्यालय हेग में है, रोम संविधि के तहत स्थापित किया गया था।
2. भारत रोम संविधि का पक्षकार नहीं है और ICC का सदस्य भी नहीं है।
3. ICC उन व्यक्तियों की जांच करता है जिन पर नरसंहार और युद्ध अपराध जैसे अंतरराष्ट्रीय समुदाय के लिए चिंता के सबसे गंभीर अपराधों का आरोप लगाया गया है।

उपर्युक्त कथनों में कौन सा/से सही है/हैं?

3

Recently, the Union Government announced the sites for setting up of seven PM MITRA Parks. With reference to the PM MITRA, which of the following statements is/are correct?

1. State governments are not partner in implementation of PM MITRA.
2. The PM MITRA Parks aims at making India a global hub for textile manufacturing and exports.
3. The Ministry of Textiles will oversee the execution of PM MITRA projects.

Select the correct answer using the codes given below:

हाल ही में, केंद्र सरकार ने सात पीएम मित्र पार्कों की स्थापना के लिए स्थलों की घोषणा की। पीएम मित्र (PM MITRA) के संदर्भ में, निम्नलिखित में से कौन सा/से कथन सही है/हैं?

1. राज्य सरकारें पीएम मित्र के कार्यान्वयन में भागीदार नहीं हैं।
2. पीएम मित्र पार्क का उद्देश्य भारत को कपड़ा विनिर्माण और निर्यात के लिए एक वैश्विक केंद्र बनाना है।
3. कपड़ा मंत्रालय पीएम मित्र परियोजनाओं के निष्पादन की देखरेख करेगा।

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:

4

Recently, Google have made a huge breakthrough in Quantum Error Correction, an important subfield of Quantum Computing. With reference to Quantum Computing, which of the following statements are correct?

1. Quantum bits can store data in more than two forms – 1 and 0 – present in the binary system.
2. The physical manifestation of quantum bits requires super-cold temperatures.
3. Quantum bits do not face the problem of interference from any source.

Select the correct answer using the codes given below:

हाल ही में, गूगल ने क्वांटम कंप्यूटिंग के एक महत्वपूर्ण उपक्षेत्र क्वांटम त्रुटि सुधार में एक बड़ी सफलता हासिल की है। क्वांटम कम्प्यूटिंग के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों में कौन से कथन सही हैं?

1. क्वांटम बिट्स बाइनरी प्रणाली में मौजूद दो - 1 और 0 - से अधिक रूपों में डेटा स्टोर कर सकते हैं।
2. क्वांटम बिट्स की भौतिक अभिव्यक्ति के लिए अत्यधिक-ठंडे तापमान की आवश्यकता होती है।
3. क्वांटम बिट्स किसी भी स्रोत से हस्तक्षेप की समस्या का सामना नहीं करते हैं।

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:

5

Union Cabinet has approved listing of Indian Renewable Energy Development Agency (IREDA) on the stock exchanges. With reference to it, which of the following statements is/are correct?

1. Initial Public Offer (IPO) can be utilized as an instrument to list a company on stock exchange.
2. IREDA is presently a Mini-Ratna Central Public Sector Enterprise.

Select the correct answer using the codes given below:

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने स्टॉक एक्सचेंजों पर भारतीय अक्षय ऊर्जा विकास एजेंसी (IREDA) की लिस्टिंग को मंजूरी दे दी है। इसके संदर्भ में, निम्नलिखित में से कौन सा/से कथन सही है/हैं?

1. प्रारंभिक सार्वजनिक पेशकश (IPO) का उपयोग स्टॉक एक्सचेंज पर किसी कंपनी को सूचीबद्ध करने के लिए एक साधन के रूप में किया जा सकता है।
2. IREDA वर्तमान में एक मिनी-रत्न केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र का उद्यम है।

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:

All question required. Select all questions to submit.

Total QuestionsAttemptedCorrect

Related Articles

Subscribe Our Newsletter