उत्तर लिखने के अभ्यास के लिए प्रश्न – 52

Afeias
21 May 2016
A+ A-

21 May 2016

प्रश्न 52 -रिजर्व बैंक के गवर्नर रघुराम राजन के निम्न वक्तव्यों को समझायें। (प्रत्येक 100 शब्दों में )

1. सबसे तेज विकास की बात कहना अँधों में काना राजा के समान है। प्रति व्यक्ति जीडीपी के आधार पर हम सबसे गरीब देशों में हैं।
2. गलत काम करने वाला अमीर तथा संबंधों वाला होता है तो उसके पीछे कोई नहीं पड़ता। इस तरह वे और गलत काम करते हैं। टिकाऊ विकास के लिए यह संस्कृति बंद करनी पड़ेगी।

नोट: इसका उत्तर आपको हमें नहीं भेजना है, यह आपके स्वयं के अभ्यास के लिए है।