दो महत्वपूर्ण विचार
Date: 26-07-16
To Download Click Here.
- स्पेंगलर ने अपनी पुस्तक ‘डिक्लाइन आॅफ दि वेस्ट’ (पश्चिम का पतन) में स्थापित किया है कि जैसे प्रकृति में ऋतुएं होती हैं, वैसे ही हर सभ्यता का एक जीवन चक्र होता है। जैसे पेड़ उगता है, बढ़ता है और अपनी उम्र पूरी कर लेने के बाद निष्प्राण हो जाता है, वैसे ही सभ्यताओं का भी उत्थान-पतन होता है।
- ऐल्विन टॉफलर (मृत्यु 27 जून 2016) ने साठ-सत्तर के दशक में दो अत्यंत चर्चित पुस्तकें लिखी थीं- ‘फ्यूचर शॉक’ तथा ‘थर्ड वेव’। टॉफलर ने इन पुस्तकों में चेतावनी दी थी कि परिवर्तन की जो रफ्तार है, वह हमारे अनुभव के संसार को इतना बदलकर रख देगी कि हम पुराने मूल्यों, पुरानी संस्थाओं और पुराने व्यवहारों से अलग एक नये संसार में होंगे। बदलाव की यह लहर नई जीवन-शैली लाएगी, जो ऐसी उत्पादन प्रणालियों पर केंन्द्रित होगी, जिसमें फैक्टरी असेंबली लाइन बेमानी हो जायेगी। यह दफ्तरशाही को उलट देगी, राष्ट्र राज्यों की भूमिका को सीमित कर देगी और उत्तर-साम्राज्यवादी दुनिया की अद्र्धस्वायत्त अर्थव्यवस्थाओं को बढ़ावा देगी।
(निबंधों के लिए उपयोगी)
Related Articles
×