प्रश्न: सिविल सेवा परीक्षा के लिए आवेदन कैसे करते हैं?
उत्तर : यूपीएससी ने एक आवेदन-प्रपत्र तैयार किया है, जो उसके द्वारा आयोजित की जाने वाली सभी परीक्षाओं में काम आता है और जिसे कंप्यूटर चलित मशीनों द्वारा जांचा जाता है। आप यह आवेदन-प्रपत्र, जिसके साथ में एक सूचना-विवरणिका (जिसमें इस आशय के दिशा-निर्देश होते हैं कि प्रपत्र कैसे भरा जाना है), एक एक्नोलेज्मेंट कार्ड (पावती) तथा भरा हुआ आवेदन-प्रपत्र भेजने के लिए एक लिफाफा भी होता है, देश भर के सभी निर्धारित मुख्य डाक घरों/डाक घरों से 20 रुपये का भुगतान कर प्राप्त कर सकते हैं। आवेदन-प्रपत्र निर्धारित डाक घरों के अलावा कहीं और से नहीं खरीदे जाने चाहिए। एक आवेदन-प्रपत्र केवल एक बार और केवल एक परीक्षा के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। आपको सूचना-विवरणिका के साथ आये हुए मूल आवेदन-प्रपत्र का ही इस्तेमाल करना है, उसकी छायाप्रति/पुनरुत्पादित प्रति/गैर आधिकारिक रूप से मुद्रित प्रति स्वीकार्य नहीं होगी। चूंकि इस आवेदन-प्रपत्र की जांच मशीन द्वारा की जाती है, इसलिए इसे सावधानीपूर्वक भरें। भरते समय सूचना-विवरणिका एवं परीक्षा के विज्ञापन में दिए हुए निर्देशों का पालन करें।