प्रश्न: सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कैसे शुरू करनी चाहिए?

Afeias
20 Sep 2017
A+ A-

उत्तर : सबसे पहले तो आपको इस परीक्षा की प्रकृति जान लेनी चाहिए। एक बार जब आप यह तय करने में सफल हो जाएँ कि वैकल्पिक विषय के रूप में क्या चुनना है, तो फिर आपको पिछले कुछ सालों की परीक्षाओं के प्रश्न-पत्रों का अच्छे से अध्ययन करना चाहिए, ताकि यह पता चल सके कि आपको पढ़ना क्या है और तैयारी किस तरह से करनी है। इसके अलावा, आपको सदैव अपने समय, ऊर्जा एवं संसाधनों का पूर्ण सदुपयोग सुनिश्चित करने हेतु सही मार्गदर्शन प्राप्त करने के लिए प्रयत्नशील रहना चाहिए। इस परीक्षा की तैयारी में योजनाबद्ध कार्य का विशेष महत्व है। अतः आपको तैयारी की एक निश्चित एवं व्यावहारिक योजना बनाकर पूरे अनुशासन के साथ उसपर कायम रहना होगा। आपकी योजना में हर चीज़ के लिए निश्चित समय-सीमा होनी चाहिए और आपको छोटे-छोटे लक्ष्य बनाकर आगे बढ़ना चाहिए। हमारा यह वीडियो अवष्य देखें- https://youtu.be/jS4WkcxrUMM

Related Articles