प्रश्न : क्या नियमित कोचिंग (क्लासरूम कोचिंग) के बिना भी मैं आईएएस परीक्षा में सफल हो सकता हूँ?

Afeias
18 Sep 2017
A+ A-

उत्तर : हाँ, ज़रूर, खासकर यदि आप स्वाध्याय (सेल्फ-स्टडी) में अच्छे हों तो। क्लासरूम कोचिंग के महत्व से हमें इनकार नहीं है। कुछ ऐसे अच्छे संस्थान और शिक्षक हैं, जो अभ्यर्थियों को सही ढंग से तैयारी करने में सहायता प्रदान कर उनका बहुत सा श्रम एवं समय बर्बाद होने से बचा लेते हैं। लेकिन सभी संस्थानों व शिक्षकों के बारे में ऐसा नहीं कहा जा सकता। इसलिए यदि आप नियमित कोचिंग का विकल्प चुनते हैं, तो आपको सही संस्थान/शिक्षक के चयन में पूरी सावधानी बरतनी चाहिए। कहीं भी जॉइन करने से पहले पूरी जांच-पड़ताल ज़रूरी है।

वैसे सूचना क्रान्ति के इस दौर में तैयारी हेतु उपयुक्त मार्गदर्शन एवं पाठ्य-सामग्री ऑनलाइन भी प्राप्त की जा सकती है। अपनी वेबसाइट (www.afeias.com) तथा मोबाइल एप्प (AFEIAS) के माध्यम से हम ऐसे कई सारे अभ्यर्थियों के लिए निःशुल्क मार्गदर्शन एवं पाठ्य-सामग्री उपलब्ध करा रहे हैं, जो क्लासरूम कोचिंग की सुविधा लेने में असमर्थ हैं। सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी करने वाले प्रत्येक अभ्यर्थी को डॉ। विजय अग्रवाल की लिखी पुस्तक ‘आप IAS कैसे बनेंगे’ ज़रूर पढ़नी चाहिए। इसके अलावा, आप हमारा वीडियो ‘क्या कोचिंग क्लास के बिना आईएएस की परीक्षा में सफल हुआ जा सकता है?’ देखकर इस विषय में विस्तृत मार्गदर्शन प्राप्त कर सकते हैं। link- https://youtu.be/VqyXL3Ih1ec

Related Articles