
प्रश्न: यूपीएससी परीक्षा में सफलता के लिहाज़ से मुझे स्नातक (ग्रेजुएशन) में कौन सी शाखा (स्ट्रीम)/विषय चुनना चाहिए?
उत्तर : प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा के सामान्य अध्ययन के प्रश्न-पत्रों में पूछे जाने वाले अधिकांश प्रश्न मानविकी पृष्ठभूमि (Humanities) से जुड़े होते हैं। लेकिन केवल इसी आधार पर आप स्नातक के लिए मानविकी विषय चुन लें, इसकी सलाह हम आपको नहीं देंगे। स्नातक के लिए विषय या शाखा का चुनाव आपको विशुद्ध रूप से अपनी रूचि के आधार पर करना चाहिए, फिर चाहे वो मानविकी हो, विज्ञान हो, इंजीनियरिंग हो, साहित्य हो, या मैनेजमेंट हो। आपको वह विषय चुनना चाहिए, जिसे आप 3-4 साल तक पूरी दिलचस्पी से पढ़ सकें। यूपीएससी की मुख्य परीक्षा में ऐसा कोई बंधन नहीं है कि वैकल्पिक विषय के रूप में स्नातक के विषयों को ही चुनना पड़े। आप कोई भी विषय चुन सकते हैं।
Related Articles
×