
प्रश्न: यदि किसी उम्मीदवार ने सिविल सेवा परीक्षा (प्रारंभिक) के लिए आवेदन तो किया, पर परीक्षा में शामिल नहीं हुआ, कोई भी पेपर नहीं दिया, तब भी क्या उसका एक अवसर (अटेम्प्ट) कम हो जाएगा?
उत्तर : नहीं। अटेम्प्ट तभी माना जाता है, जब उम्मीदवार ने कम से कम एक पेपर दिया हो।