उत्तर : इसमें कोई शक नहीं कि इंजीनियरिंग स्नातकों का मानविकी विषयों की ओर रुझान बढ़ रहा है। इनमें सर्वाधिक उम्मीदवार मानविकी विषयों के रूप में भूगोल अथवा लोक-प्रशासन चुनना पसंद कर रहे हैं। असल में ये दोनों विषय ऐसे हैं, जिनमें समय के साथ बहुत अधिक या बहुत तेज़ी से बदलाव नहीं होते। इसलिए थोड़े से समय में ही इन पर अच्छी पकड़ बनायी जा सकती है।