Current Quiz 26-10-2023

Afeias
26 Oct 2023
1

World Energy Outlook is published by:

वर्ल्ड एनर्जी आउटलुक किसके द्वारा प्रकाशित किया गया है?

2

India pitched for hosting Olympics in 2036. In this context, consider the following statements:

1. No Asian country has ever hosted the Olympics.
2. The host city is elected by a majority of the votes cast by secret ballot at the session of the International Olympic Committee.
3. International Olympic Committee is an international non-governmental not-for-profit organisation.

How many of the statements given above is/are correct?

भारत ने 2036 में ओलंपिक की मेजबानी के लिए अपना प्रस्ताव रखा। इस संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:

1. किसी भी एशियाई देश ने अब तक ओलंपिक की मेजबानी नहीं की है।
2. मेजबान शहर को अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति के सत्र में गुप्त मतदान द्वारा डाले गए वोटों के बहुमत से चुना जाता है।
3. अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति एक अंतरराष्ट्रीय गैर-सरकारी गैर-लाभकारी संगठन है।

उपर्युक्त कथनों में से कितने सही हैं?

3

With reference to PM SVANidhi scheme, which of the following statements is/are correct?

1. It is an initiative under the aegis of the Ministry of Housing and Urban Affairs.
2. The scheme aims at integrating street vendors into the formal economic system and facilitating access to formal channels of credit.
3. The scheme benefitted over 1 crore street vendors.

Select the correct answer using the codes given below:

पीएम स्वनिधि योजना के संदर्भ में, निम्नलिखित में कौन सा/से कथन सही है/हैं?

1. यह आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय के तत्वावधान में एक पहल है।
2. इस योजना का उद्देश्य स्ट्रीट वेंडरों को औपचारिक आर्थिक प्रणाली में एकीकृत करना और ऋण के औपचारिक चैनलों तक पहुंच को सुविधाजनक बनाना है।
3. इस योजना से 1 करोड़ से अधिक स्ट्रीट वेंडर्स लाभान्वित हुए।

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:

4

With reference to the Asian Infrastructure Investment Bank (AIIB), which of the following statements is/are correct?

1. India has emerged as the biggest project funding market for the AIIB.
2. AIIB and African Development Bank have provided guarantees to support the issuance of India’s first sustainable Panda bond.
3. AIIB is a multilateral development bank with its headquarters in Beijing.

Select the correct answer using the codes given below:

एशियाई अवसंरचना निवेश बैंक (AIIB) के संदर्भ में, निम्नलिखित में कौन सा/से कथन सही है/हैं?

1. भारत AIIB के लिए सबसे बड़े परियोजना वित्त पोषण बाजार के रूप में उभरा है।
2. AIIB और अफ्रीकी विकास बैंक ने भारत के पहले संधारणीय पांडा बॉन्ड को जारी करने के लिए गारंटी प्रदान की है।
3. AIIB एक बहुपक्षीय विकास बैंक है जिसका मुख्यालय बीजिंग में है।

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:

5

With reference to the Vimarsh 2023, which of the following statements is/are correct?

1. It is a national hackathon on 5G technology use for police.
2. It aims at reviewing India’s bilateral mutual legal assistance treaties with other countries.

Select the correct answer using the codes given below:

विमर्श 2023 के संदर्भ में, निम्नलिखित में कौन सा/से कथन सही है/हैं?

1. यह पुलिस के लिए 5G प्रौद्योगिकी के उपयोग पर एक राष्ट्रीय हैकाथॉन है।
2. इसका उद्देश्य अन्य देशों के साथ भारत की द्विपक्षीय पारस्परिक कानूनी सहायता संधियों की समीक्षा करना है।

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:

All question required. Select all questions to submit.

Total QuestionsAttemptedCorrect

Related Articles

Subscribe Our Newsletter