Lorem ipsum, dolor sit amet consectetur adipisicing elit.
State of Global Water Resources 2022 report is released by:
वैश्विक जल संसाधन की स्थिति रिपोर्ट 2022 किसके द्वारा जारी की गई है?
With reference to the Green Credit Program, consider the following statements:
1. Green Credit Program is a market-based mechanism designed to incentivise voluntary environmental actions. 2. Indian Council of Forestry Research and Education will monitor the implementation of the program. 3. It will only focus on water conservation and afforestation.
How many of the statements given above is/are correct?
ग्रीन क्रेडिट कार्यक्रम के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:
1. ग्रीन क्रेडिट प्रोग्राम एक बाजार-आधारित तंत्र है जिसे स्वैच्छिक पर्यावरणीय कार्यों को प्रोत्साहित करने के लिए डिज़ाइन किया गया है। 2. भारतीय वानिकी अनुसंधान और शिक्षा परिषद कार्यक्रम के कार्यान्वयन की निगरानी करेगी। 3. यह केवल जल संरक्षण और वनीकरण पर ध्यान केंद्रित करेगा।
उपर्युक्त कथनों में से कितने सही हैं?
Tamil Nadu Government launched Project Nilgiri Tahr. With reference to it, which of the following statements are correct?
1. Nilgiri Tahr is an endangered species endemic to the Western Ghats. 2. There are references to Nilgiri Tahr in the Sangam Tamil literature. 3. The project aims to develop a better understanding of Nilgiri Tahr population, distribution and ecology.
Select the correct answer using the codes given below:
तमिलनाडु सरकार ने नीलगिरि तहर परियोजना शुरू की। इसके संदर्भ में, निम्नलिखित में कौन से कथन सही हैं?
1. नीलगिरि तहर पश्चिमी घाट के लिए स्थानिक एक लुप्तप्राय प्रजाति है। 2. संगम तमिल साहित्य में नीलगिरि तहर का उल्लेख मिलता है। 3. परियोजना का उद्देश्य नीलगिरि तहर की आबादी, वितरण और पारिस्थितिकी की बेहतर समझ विकसित करना है।
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:
Recently, a new species of toads – Bufoides Bhupathyi – was discovered from Dampa Tiger Reserve. In this context, which of the following statements is/are correct?
1. Dampa wildlife sanctuary is the largest wildlife sanctuary in Mizoram. 2. It is drained by the Teirei River. 3. The new species is currently known only to be in the Dampa tiger reserve.
हाल ही में, डंपा टाइगर रिजर्व से टोड्स की एक नई प्रजाति - बुफोइड्स भूपति - की खोज की गई। इस संदर्भ में, निम्नलिखित में से कौन सा/से कथन सही है/हैं?
1. डंपा वन्यजीव अभयारण्य मिजोरम का सबसे बड़ा वन्यजीव अभयारण्य है। 2. यहाँ से तेरेई नदी निकलती है। 3. नई प्रजाति वर्तमान में केवल डंपा टाइगर रिजर्व में पाई जाती है।
With reference to the Ecomark scheme, which of the following statements is/are correct?
1. It provides accreditation and labelling for household and consumer products that meet specific environmental criteria. 2. The Central Pollution Control Board administers the Ecomark Scheme in partnership with Bureau of Indian Standards.
इकोमार्क योजना के संदर्भ में, निम्नलिखित में कौन सा/से कथन सही है/हैं?
1. यह घरेलू और उपभोक्ता उत्पादों के लिए मान्यता और लेबलिंग प्रदान करता है जो विशिष्ट पर्यावरणीय मानदंडों को पूरा करते हैं। 2. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड भारतीय मानक ब्यूरो के साथ साझेदारी में इकोमार्क योजना का संचालन करता है।
All question required. Select all questions to submit.
No related posts.
Or login with