Current Quiz 11-10-2023

Afeias
11 Oct 2023
1

Chungthang Dam had been built on which of the following rivers?

चुंगथांग बांध निम्नलिखित में से किस नदी पर बनाया गया था?

2

With reference to the National Cooperative Development Corporation (NCDC), consider the following statements:

1. NCDC is a statutory organization under the Ministry of Cooperation.
2. Net non-performing assets of NCDC is maintained at zero.
3. NCDC is an implementing agency for Formation and Promotion of Fish Farmers Producer Organisation under Pradhan Mantri Matsya Sampada Yojana.

How many of the statements given above is/are correct?

राष्ट्रीय सहकारी विकास निगम (NCDC) के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:

1. NCDC सहकारिता मंत्रालय के तहत एक सांविधिक संगठन है।
2. NCDC की निवल गैर निष्पादित परिसंपत्तियां शून्य हैं।
3. NCDC प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के तहत मछली कृषक उत्पादक संगठन के गठन और संवर्धन के लिए एक कार्यान्वयन एजेंसी है।

उपर्युक्त कथनों में से कितने सही हैं?

3

Recently, Ministry of Commerce & Industry unveiled system-based automatic ‘Status Holder’ certificates under the Foreign Trade Policy 2023. In this context, which of the following statements is/are correct?

1. Status Holder certificate provides credibility to the Indian exporters in the international markets.
2. All exporters of goods, services and technology having an import-export code number are eligible for recognition as a status holder.
3. Status recognition is independent of one’s export performance.

Select the correct answer using the codes given below:

हाल ही में, वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय ने विदेश व्यापार नीति 2023 के तहत सिस्टम-आधारित स्वचालित 'स्टेटस धारक' प्रमाण पत्र का अनावरण किया। इस संदर्भ में, निम्नलिखित में कौन सा/से कथन सही है/हैं?

1. स्टेटस धारक प्रमाण पत्र अंतरराष्ट्रीय बाजारों में भारतीय निर्यातकों को विश्वसनीयता प्रदान करता है।
2. आयात-निर्यात कोड संख्या वाले माल, सेवाओं और प्रौद्योगिकी के सभी निर्यातक स्टेटस धारक के रूप में मान्यता के लिए पात्र हैं।
3. स्टेटस मान्यता निर्यात प्रदर्शन पर निर्भर नहीं करती है।

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:

4

Recently, India and Tanzania elevate their ties to strategic partnership. Tanzania is home to which of the following lakes?

1. Lake Victoria
2. Lake Tanganyika
3. Lake Baikal

Select the correct answer using the codes given below:

हाल ही में, भारत और तंजानिया ने अपने संबंधों को रणनीतिक साझेदारी तक बढ़ाया है। तंजानिया निम्नलिखित में से किस झील का घर है?

1. विक्टोरिया झील
2. तांगानिका झील
3. बैकाल झील

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:

5

With reference to the Kudumbashree, which of the following statements is/are correct?

1. Kudumbashree is the poverty eradication and women empowerment programme implemented by the Government of Kerala.
2. Kudumbashree community network has been extended to cover the entire state.

Select the correct answer using the codes given below:

कुडुंबश्री के संदर्भ में, निम्नलिखित में कौन सा/से कथन सही है/हैं?

1. कुडुंबश्री केरल सरकार द्वारा लागू गरीबी उन्मूलन और महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम है।
2. कुडुंबश्री सामुदायिक नेटवर्क को पूरे राज्य में लागू किया गया है।

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:

All question required. Select all questions to submit.

Total QuestionsAttemptedCorrect

Related Articles

Subscribe Our Newsletter