Current Quiz 04-08-2023

Afeias
04 Aug 2023
1

Recently, Union Ministry of Health and Family Welfare has set a deadline for mandatory implementation of the Good Manufacturing Practices (GMP) for pharmaceutical companies. With reference to it, which of the following statements is/are correct?

1. All drugmakers with an annual turnover of less than Rs 250 crore will not have to adopt GMP.
2. Presently, none of the Indian pharmaceutical units are compliant with the global WHO-GMP standard.
3. India introduced the GMP system for pharmaceutical manufacturing units under the Schedule M of the Drugs and Cosmetics Rules, 1945.

Select the correct answer using the codes given below:

हाल ही में, केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने दवा कंपनियों के लिए अच्छी विनिर्माण प्रथाओं (गुड मैन्युफैक्चरिंग प्रैक्टिसेस - GMP) के अनिवार्य कार्यान्वयन के लिए एक समय सीमा निर्धारित की है। इसके संदर्भ में, निम्नलिखित में कौन सा/से कथन सही है/हैं?

1. 250 करोड़ रुपये से कम के सालाना टर्नओवर वाली सभी दवा कंपनियों को GMP अपनाने की जरूरत नहीं होगी।
2. वर्तमान में, कोई भी भारतीय दवा इकाई वैश्विक WHO-GMP मानक के अनुरूप नहीं है।
3. भारत ने औषध एवं प्रसाधन सामग्री नियम, 1945 की अनुसूची एम के तहत दवा विनिर्माण इकाइयों के लिए GMP प्रणाली शुरू की।

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:

2

The town of Timbuktu is located in:

टिम्बकटू शहर कहाँ स्थित है?

3

With reference to the Aadhaar-enabled Payment System (AePS), consider the following statements:

1. AePS has been developed by the National Payment Corporation of India.
2. It allows fund transfers using only the bank name, Aadhaar number, and fingerprint captured during Aadhaar enrolment.
3. AePS system is completely fraud proof.

How many of the statements given above are correct?

आधार-सक्षम भुगतान प्रणाली (AePS) के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:

1. AePS को नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया द्वारा विकसित किया गया है।
2. यह केवल बैंक नाम, आधार संख्या और आधार नामांकन के दौरान कैप्चर किए गए फिंगरप्रिंट का उपयोग करके फंड ट्रांसफर की अनुमति देता है।
3. AePS प्रणाली पूरी तरह से धोखाधड़ी प्रूफ है।

उपर्युक्त कथनों में से कितने सही हैं?

4

Recently, several products got Geographical Indication (GI) tag. Which of the following GI tagged products belongs to Rajasthan?

1. Bikaner Kashidakari Craft
2. Jodhpur Bandhej Craft
3. Mankurad Mango
4. Jalesar Dhatu Shilp

Which of the statements given above is/are correct?

हाल ही में, कई उत्पादों को भौगोलिक संकेत (जीआई) टैग मिला है। निम्नलिखित में कौन से जीआई टैग प्राप्त उत्पाद राजस्थान से संबंधित हैं?

1. बीकानेर काशीदकारी शिल्प
2. जोधपुर बंदेज शिल्प
3. मनकुरद आम
4. जलेसर धातु शिल्प

उपर्युक्त कथनों में कौन सा/से सही है/हैं?

5

Recently, the Ministry of Home Affairs has notified the creation of a new category of Ayush visa for foreign nationals for treatment under Ayush systems/Indian systems of medicine. With reference to it, consider the following statements:

1. Introduction of Ayush Visa category is part of India’s roadmap for the Heal in India initiative.
2. India is a preferred location for medical tourists due to its cost-effective healthcare services and trained doctors.
3. Presently, India ranks 10th in the Medical Tourism Index.

Which of the statements given above is/are correct?

हाल ही में, गृह मंत्रालय ने आयुष प्रणालियों/भारतीय चिकित्सा पद्धतियों के तहत उपचार के लिए विदेशी नागरिकों के लिए आयुष वीजा की एक नई श्रेणी के सृजन को अधिसूचित किया है। इसके संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:

1. आयुष वीजा श्रेणी की शुरुआत भारत की हील इन इंडिया पहल के रोडमैप का हिस्सा है।
2. भारत अपनी लागत प्रभावी स्वास्थ्य सेवाओं और प्रशिक्षित डॉक्टरों के कारण चिकित्सा पर्यटकों के लिए एक पसंदीदा स्थान है।
3. वर्तमान में, भारत चिकित्सा पर्यटन सूचकांक में 10 वें स्थान पर है।

उपरोक्त कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?

All question required. Select all questions to submit.

Total QuestionsAttemptedCorrect

Related Articles

Subscribe Our Newsletter