Current Quiz 26-07-2023

Afeias
26 Jul 2023
1

Fluorochemicals have their applications in:

1. Pharmaceuticals
2. Agrochemicals
3. Lithium-Ion Batteries

Select the correct answer using the codes given below:

फ्लोरोकेमिकल्स के निम्न में से कौन से अनुप्रयोग हो सकते हैं?

1. फार्मास्यूटिकल्स
2. कृषि रसायन
3. लिथियम आयन बैटरी

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:

2

Recently, India took its first step towards opening door to Controlled Human Infection Studies. In this context, consider the following statements:

1. Controlled Human Infection Studies refers to the research methodology that involves intentionally exposing healthy human volunteers to a specific pathogen or infectious agent under controlled conditions.
2. Controlled Human Infection Studies can be utilized for testing new vaccines.
3. Adoption of Controlled Human Infection Studies will help in development of effective public health strategies in India.

How many of the statements given above is/are correct?

हाल ही में, भारत ने नियंत्रित मानव संक्रमण अध्ययन को अनुमति देने की दिशा में अपना पहला कदम उठाया। इस संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:

1. नियंत्रित मानव संक्रमण अध्ययन उस अनुसंधान पद्धति को संदर्भित करता है जिसमें जानबूझकर नियंत्रित परिस्थितियों में स्वस्थ मानव स्वयंसेवकों को एक विशिष्ट रोगज़नक़ या संक्रामक एजेंट से प्रभावित किया जाता है।
2. नियंत्रित मानव संक्रमण अध्ययन का उपयोग नए टीकों के परीक्षण के लिए किया जा सकता है।
3. नियंत्रित मानव संक्रमण अध्ययनों को अपनाने से भारत में प्रभावी सार्वजनिक स्वास्थ्य रणनीतियों के विकास में मदद मिलेगी।

उपर्युक्त कथनों में से कितने सही हैं?

3

Government has appointed a panel to review the methodology of National Statistical Organization (NSO). Who is heading this panel?

सरकार ने राष्ट्रीय सांख्यिकी संगठन (NSO) की कार्यप्रणाली की समीक्षा करने के लिए एक पैनल नियुक्त किया है। इस पैनल का नेतृत्व कौन कर रहा है?

4

The World Trade Organization’s Agreement on Fisheries Subsidies prohibits subsidies on which of the following fishing activities?

1. Illegal, Unreported and Unregulated (IUU) fishing
2. Overfished stocks
3. Fishing in unregulated high seas
4. Rebuilding fishing stocks to sustainable level

Select the correct answer using the codes given below:

मत्स्य पालन सब्सिडी पर विश्व व्यापार संगठन का समझौता निम्नलिखित में से किन मत्स्य पालन गतिविधियों पर सब्सिडी को प्रतिबंधित करता है?

1. अवैध, असूचित और अनियमित (IUU) मत्स्य पालन
2. ओवरफिश्ड स्टॉक
3. अनियंत्रित उच्च समुद्र में मछली पकड़ना
4. मछली पकड़ने के स्टॉक का धारणीय स्तर तक पुनर्निर्माण

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:

5

With reference to the Zero FIR, consider the following statements:

1. Zero FIR can be filed in any police station by victim irrespective of place of occurrence of crime.
2. Term Zero FIR is defined in Indian Penal Code 1860.

Which of the statements given above is/are correct?

शून्य FIR के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:

1. पीड़ित द्वारा किसी भी पुलिस स्टेशन में शून्य FIR दर्ज की जा सकती है, चाहे अपराध कहीं भी हुआ हो।
2. शून्य FIR शब्द को भारतीय दंड संहिता 1860 में परिभाषित किया गया है।

उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?

All question required. Select all questions to submit.

Total QuestionsAttemptedCorrect

Related Articles

Subscribe Our Newsletter