Current Quiz 24-07-2023

Afeias
24 Jul 2023
1

Kankesanthurai and Trincomalee, recently in news, are located in which of the following countries?

हाल ही में खबरों में रहे कांकेसनथुरई और त्रिंकोमाली, निम्नलिखित में से किस देश में स्थित हैं?

2

With reference to the India-Sri Lanka relations, which of the following statements are correct?

1. Both countries are aiming to construct a multi-product petroleum pipeline.
2. India is extending the reach of UPI to Sri Lanka.
3. India and Sri Lanka are exploring the land connectivity between the two countries.

Select the correct answer using the codes given below:

भारत-श्रीलंका संबंधों के संदर्भ में, निम्नलिखित में कौन से कथन सही हैं?

1. दोनों देश बहु-उत्पाद पेट्रोलियम पाइपलाइन के निर्माण का लक्ष्य लेकर चल रहे हैं।
2. भारत UPI की पहुंच श्रीलंका तक बढ़ा रहा है।
3. भारत और श्रीलंका दोनों देशों के बीच भूमि संपर्क की संभावना तलाश रहे हैं।

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:

3

With reference to Credit Guarantee Scheme under Animal Husbandry Infrastructure Development Fund (AHIDF), consider the following statements:

1. It is being implemented by the Ministry of Agriculture and Farmers Welfare.
2. It will provide credit guarantee coverage up to 100% of the credit facilities extended to the MSMEs by the eligible lending institutions.
3. It is the first ever credit guarantee scheme for livestock sector.

How many of the statements given above is/are correct?

पशुपालन अवसंरचना विकास निधि (AHIDF) के तहत ऋण गारंटी योजना के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:

1. इसे कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय द्वारा कार्यान्वित किया जा रहा है।
2. यह पात्र ऋणदाता संस्थानों द्वारा MSMEs को दी जाने वाली ऋण सुविधाओं पर 100% तक क्रेडिट गारंटी कवरेज प्रदान करेगा।
3. यह पशुधन क्षेत्र के लिए पहली ऋण गारंटी योजना है।

उपर्युक्त कथनों में से कितने सही हैं?

4

With reference to the Degree Days, consider the following statements:

1. Degree days are measures of how cold or warm a location is.
2. India has among the most Cooling Degree Days in the world.

Which of the statements given above is/are correct?

डिग्री दिनों (डिग्री डेज) के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:

1. डिग्री दिन इसका मापन करता है कि कोई स्थान कितना ठंडा या गर्म है।
2. भारत दुनिया में सबसे अधिक कूलिंग डिग्री दिन होने वाले स्थानों में से एक है।

उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?

5

With reference to the Amrit Bharat Station Scheme, which of the following statements are correct?

1. This scheme has been launched by the Ministry of Railways to modernize railway stations.
2. It involves preparation of Master Plans and their implementation in phases to improve the amenities at the stations.
3. All the railway stations of India will be developed under the scheme.

Select the correct answer using the codes given below:

अमृत भारत स्टेशन योजना के संदर्भ में, निम्नलिखित में कौन से कथन सही हैं?

1. रेलवे स्टेशनों को आधुनिक बनाने के लिए रेल मंत्रालय द्वारा यह योजना शुरू की गई है।
2. इसमें स्टेशनों पर सुविधाओं में सुधार के लिए मास्टर प्लान तैयार करना और चरणों में उनका कार्यान्वयन शामिल है।
3. इस योजना के तहत भारत के सभी रेलवे स्टेशनों को विकसित किया जाएगा।

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:

All question required. Select all questions to submit.

Total QuestionsAttemptedCorrect

Related Articles

Subscribe Our Newsletter