Current Quiz 20-07-2023

Afeias
20 Jul 2023
1

Which of the following organizations releases the Export Preparedness Index (EPI) in India?

निम्नलिखित में से कौन सा संगठन भारत में निर्यात तैयारी सूचकांक (EPI) जारी करता है?

2

With reference to the National Multidimensional Poverty Index (MPI), which of the following statements are correct?

1. India’s national MPI has three equally weighted dimensions – Health, Education and Standard of living.
2. India has achieved a remarkable reduction in its MPI value between 2015-16 and 2019-21.
3. There are disparities in multidimensional poverty between rural and urban areas.

Select the correct answer using the codes given below:

राष्ट्रीय बहुआयामी गरीबी सूचकांक (MPI) के संदर्भ में, निम्नलिखित में कौन से कथन सही हैं?

1. भारत के राष्ट्रीय MPI के तीन समान रूप से भारित आयाम हैं - स्वास्थ्य, शिक्षा और जीवन स्तर।
2. भारत ने 2015-16 और 2019-21 के बीच अपने MPI मूल्य में उल्लेखनीय कमी हासिल की है।
3. ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के बीच बहुआयामी गरीबी में असमानताएं हैं।

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:

3

With reference to India-UAE relations, consider the following statements:

1. UAE was India’s largest trading partner for 2022-23.
2. India is the first country with which UAE signed a Comprehensive Economic Partnership Agreement.
3. India and UAE signed pact on use of local currencies for cross-border transactions.

How many of the statements given above is/are correct?

भारत-संयुक्त अरब अमीरात संबंधों के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:

1. UAE 2022-23 के लिए भारत का सबसे बड़ा व्यापारिक भागीदार था।
2. भारत पहला देश है जिसके साथ संयुक्त अरब अमीरात ने एक व्यापक आर्थिक साझेदारी समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।
3. भारत और संयुक्त अरब अमीरात ने सीमा पार लेनदेन के लिए स्थानीय मुद्राओं के उपयोग पर समझौते पर हस्ताक्षर किए।

उपर्युक्त कथनों में से कितने सही हैं?

4

With reference to the PM Mega Integrated Textile Regions and Apparel (PM MITRA) Parks, consider the following statements:

1. PM MITRA parks will be established in each district of India.
2. PM MITRA Parks will help in creating world-class industrial infrastructure that would attract large scale investment in textile sector.

Which of the statements given above is/are correct?

पीएम मेगा एकीकृत वस्त्र क्षेत्र और परिधान (पीएम मित्र –PM MITRA) पार्क के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:

1. भारत के प्रत्येक जिले में पीएम मित्र पार्क स्थापित किए जाएंगे।
2. पीएम मित्र पार्क विश्व स्तरीय औद्योगिक बुनियादी ढांचे के निर्माण में मदद करेंगे जो कपड़ा क्षेत्र में बड़े पैमाने पर निवेश को आकर्षित करेगा।

उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?

5

Which of the following countries are the members of the Comprehensive and Progressive Agreement for Trans-Pacific Partnership (CPTPP)?

1. Australia
2. China
3. Japan
4. Mexico

Select the correct answer using the codes given below:

निम्नलिखित में से कौन से देश ट्रांस-पैसिफिक पार्टनरशिप के लिए व्यापक और प्रगतिशील समझौते (कॉम्प्रेहेंसिव एंड प्रोग्रेसिव एग्रीमेंट फॉर ट्रांस-पैसिफिक पार्टनरशिप (CPTPP)) का सदस्य हैं?

1. ऑस्ट्रेलिया
2. चीन
3. जापान
4. मेक्सिको

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:

All question required. Select all questions to submit.

Total QuestionsAttemptedCorrect

Related Articles

Subscribe Our Newsletter