Current Quiz 07-07-2023

Afeias
07 Jul 2023
1

With reference to India-Taiwan relations, consider the following statements:

1. Taiwan is opening its third Taipei Economic and Cultural Centre in Mumbai.
2. India does not adhere to One China Policy and recognizes the sovereignty of Taiwan.

Which of the statements given above is/are correct?

भारत-ताइवान संबंधों के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:

1. ताइवान मुंबई में अपना तीसरा ताइपे आर्थिक और सांस्कृतिक केंद्र खोल रहा है।
2. भारत वन चाइना पॉलिसी का पालन नहीं करता है और ताइवान की संप्रभुता को मान्यता देता है।

उपर्युक्त कथनों में कौन सा/से सही है/हैं?

2

In the 2017 K.S. Puttaswamy judgement, which of the following right has been declared a part of Right to Life under Article 21?

2017 के.एस. पुट्टास्वामी फैसले में, निम्नलिखित में से किस अधिकार को अनुच्छेद 21 के तहत जीवन के अधिकार का हिस्सा घोषित किया गया है?

3

Which of the following measures can help in making Indian Rupee an international currency?

1. Integrating Indian payment systems with other countries’ payment systems
2. Liberalizing masala bonds framework
3. Inclusion of Indian Rupee in IMF’s SDR basket

Select the correct answer using the codes given below:

निम्नलिखित में से कौन से उपाय भारतीय रुपये को एक अंतरराष्ट्रीय मुद्रा बनाने में मदद कर सकते हैं?

1. अन्य देशों की भुगतान प्रणालियों के साथ भारतीय भुगतान प्रणालियों को एकीकृत करना
2. मसाला बांड ढांचे को उदार बनाना
3. IMF के SDR बास्केट में भारतीय रुपये को शामिल करना

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:

4

Consider the following statements:

1. Alluri Sitarama Raju led the Rampa rebellion in Andhra Pradesh.
2. Enactment of the Madras Forest Act 1882 prohibited the cultivation under Podu agricultural system.
3. Alluri Sitarama Raju spearheaded the guerilla warfare against the British using traditional weapons.

How many of the statements given above is/are correct?

निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:

1. अल्लूरी सीताराम राजू ने आंध्र प्रदेश में रमपा विद्रोह का नेतृत्व किया।
2. मद्रास वन अधिनियम 1882 के अधिनियमन ने पोडू कृषि प्रणाली के तहत खेती पर प्रतिबंध लगा दिया था।
3. अल्लूरी सीताराम राजू ने पारंपरिक हथियारों का उपयोग करके अंग्रेजों के खिलाफ गुरिल्ला युद्ध का नेतृत्व किया।

उपर्युक्त कथनों में से कितने सही हैं?

5

India’s first Tele-MANAS chatbot has been launched in Jammu and Kashmir. With reference to the Tele-MANAS, which of the following statements is/are correct?

1. Tele-MANAS is the national tele mental health programme of India.
2. It comes under the administrative control of the Ministry of Health and Family Welfare.
3. Tier 1 of Tele-MANAS comprises State Tele-MANAS cells.

Select the correct answer using the codes given below:

भारत का पहला टेली-मानस (Tele-MANAS) चैटबॉट जम्मू और कश्मीर में लॉन्च किया गया है। टेली-मानस के संदर्भ में, निम्नलिखित में कौन सा/से कथन सही है/हैं?

1. टेली-मानस भारत का राष्ट्रीय टेली मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम है।
2. यह स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के प्रशासनिक नियंत्रण में आता है।
3. टेली-मानस के टियर 1 में राज्य टेली-मानस प्रकोष्ठ शामिल हैं।

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:

All question required. Select all questions to submit.

Total QuestionsAttemptedCorrect

Related Articles

Subscribe Our Newsletter