Current Quiz 14-06-2023

Afeias
14 Jun 2023
1

Recently, Global Digital Public Infrastructure (DPI) Summit was held in Pune at which India signed the Memorandum of Understanding (MoU) with three countries on sharing India Stack. Which of the following are these three countries?

1. Armenia
2. Suriname
3. Namibia
4. Sierra Leone

Select the correct answer using the codes given below:

हाल ही में, पुणे में ग्लोबल डिजिटल लोक अवसंरचना (डिजिटल पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर (DPI)) शिखर सम्मेलन आयोजित किया गया था, जिसमें भारत ने इंडिया स्टैक साझा करने पर तीन देशों के साथ समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए। निम्नलिखित में से कौन से ये तीन देश हैं?

1. आर्मीनिया
2. सूरीनाम
3. नामीबिया
4. सिएरा लियोन

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:

2

Ministry of Electronics and Information Technology is carrying out 3D digitization of museums with the help of which of the following softwares?

इलेक्ट्रॉनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय निम्नलिखित में से किस सॉफ्टवेयर की मदद से संग्रहालयों का 3D डिजिटलीकरण कर रहा है?

3

Recently, the USA announced its decision to rejoin United Nations Educational Scientific and Cultural Organisation (UNESCO). With reference to UNESCO, consider the following statements:

1. US and Israel withdrew from UNESCO after it voted to include Palestine as a member state.
2. UNESCO was founded in 1945 and it contributes to peace and security by promoting international cooperation in education, sciences and culture.
3. UNESCO has 193 members and its headquarter is in Paris.

How many of the above given statements are correct?

हाल ही में, संयुक्त राज्य अमेरिका ने संयुक्त राष्ट्र शैक्षिक वैज्ञानिक और सांस्कृतिक संगठन (UNESCO) में फिर से शामिल होने के अपने फैसले की घोषणा की। UNESCO के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:

1. UNESCO द्वारा फिलिस्तीन को सदस्य देश के रूप में शामिल करने के पक्ष में मतदान करने के बाद अमेरिका और इजरायल UNESCO से अलग हो गए थे।
2. UNESCO की स्थापना 1945 में हुई थी और यह शिक्षा, विज्ञान और संस्कृति में अंतर्राष्ट्रीय सहयोग को बढ़ावा देकर शांति और सुरक्षा में योगदान देता है।
3. UNESCO के 193 सदस्य हैं और इसका मुख्यालय पेरिस में है।

उपर्युक्त कथनों में से कितने सही हैं?

4

United Nations Development Program (UNDP) has released Gender Social Norms Index (GSNI). GSNI covers which of the following dimensions?

1. Educational
2. Political
3. Physical Integrity

Select the correct answer using the codes given below:

संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (UNDP) ने लिंग सामाजिक मानदंड सूचकांक (जेंडर सोशल नॉर्म्स इंडेक्स (GSNI)) जारी किया है। GSNI निम्नलिखित आयामों में से किनको कवर करता है?

1. शैक्षिक
2. राजनीतिक
3. शारीरिक अखंडता

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:

5

Recently , the Stockholm International Peace Research Institute (SIPRI) released its Yearbook 2023. With reference to it, which of the following statements is/are correct?

1. India mostly produces plutonium for its nuclear weapons program.
2. The number of nuclear warheads in the world continues to decline.

Select the correct answer using the codes given below:

हाल ही में, स्टॉकहोम इंटरनेशनल पीस रिसर्च इंस्टीट्यूट (SIPRI) ने अपनी ईयरबुक 2023 जारी की। इसके संदर्भ में, निम्नलिखित में कौन सा/से कथन सही है/हैं?

1. भारत अपने परमाणु हथियार कार्यक्रम के लिए प्लूटोनियम का उत्पादन करता है।
2. दुनिया में परमाणु हथियारों की संख्या में गिरावट जारी है।

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:

All question required. Select all questions to submit.

Total QuestionsAttemptedCorrect

Related Articles

Subscribe Our Newsletter