Current Quiz 02-06-2023

Afeias
02 Jun 2023
1

Recently, the Union Cabinet approved the Inter-Ministerial Committee (IMC) for facilitation of the “World’s Largest Grain Storage Plan in Cooperative Sector”. In this context, which of the following statements is/are correct?

1. The chairperson for the IMC will be the Minister of Cooperation.
2. The largest grain storage plan will be underataken through convergence of various schemes of different ministries.
3. It will strengthen primary agricultural credit societies.

Select the correct answer using the codes given below:

हाल ही में, केंद्रीय मंत्रिमंडल ने "सहकारी क्षेत्र में दुनिया की सबसे बड़ी अनाज भंडारण योजना" को नियोजित करने के लिए अंतर-मंत्रालयी समिति (IMC) को मंजूरी दी। इस संदर्भ में, निम्नलिखित में कौन सा/से कथन सही है/हैं?

1. IMC के अध्यक्ष सहकारिता मंत्री होंगे।
2. विभिन्न मंत्रालयों की विभिन्न योजनाओं के अभिसरण के माध्यम से सबसे बड़ी अनाज भंडारण योजना को लागू किया जाएगा।
3. यह प्राथमिक कृषि ऋण समितियों को मजबूत करेगी।

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:

2

With reference to the Modified Semicon India Programme, which of the following statements is/are correct?

1. India Semiconductor Mission under the Ministry of Electronics and Information Technology is the nodal agency for implementing this programme.
2. Under the modified scheme for setting up of semiconductor fabs, a fiscal incentive of 50% of the project cost will be provided for semiconductor manufacturing in India.
3. Semiconductors are the materials having highest conductivity among all the elements.

Select the correct answer using the codes given below:

संशोधित सेमीकॉन इंडिया कार्यक्रम के संदर्भ में, निम्नलिखित में कौन सा/से कथन सही है/हैं?

1. इलेक्ट्रॉनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के तहत भारत अर्धचालक मिशन इस कार्यक्रम को लागू करने के लिए नोडल एजेंसी है।
2. सेमीकंडक्टर फैब्स की स्थापना के लिए संशोधित योजना के तहत, भारत में सेमीकंडक्टर विनिर्माण के लिए परियोजना लागत का 50% का राजकोषीय प्रोत्साहन प्रदान किया जाएगा।
3. अर्धचालक सभी तत्वों के बीच उच्चतम चालकता वाले तत्व होते हैं।

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:

3

The Centralised Laboratory Network (CLN), which India joined recently, is part of:

सेंट्रलाइज्ड लेबोरेटरी नेटवर्क (CLN), जिसमें भारत हाल ही में शामिल हुआ है, किसका हिस्सा है?

4

With reference to the Earth System Boundaries (ESBs), consider the following statements:

1. ESBs are scientifically quantified safe and just limits for climate, freshwater, biodiversity and different kinds of pollution.
2. Even temporary overshooting of some of the ESBs can permanently damage the planet’s critical systems.

Which of the statements given above is/are correct?

पृथ्वी प्रणाली सीमाओं (अर्थ सिस्टम बाउंड्री (ESBs)) के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये:

1. ESBs वैज्ञानिक रूप से जलवायु, ताजे पानी, जैव विविधता और विभिन्न प्रकार के प्रदूषण के लिए सुरक्षित और न्यायसंगत सीमाएं निर्धारित करते हैं।
2. यहां तक कि कुछ ESBs की अस्थायी ओवरशूटिंग ग्रह की महत्वपूर्ण प्रणालियों को स्थायी रूप से नुकसान पहुंचा सकती है।

उपर्युक्त कथनों में कौन सा/से सही है/हैं?

5

Recently, the Central Electricity Authority notified the National Electricity Plan (Vol-I Generation) for 2022-32. With reference to it, which of the following statements are correct?

1. India will have more than 50% of its installed energy capacity from non-fossil based sources in 2026-27.
2. The total CO2 emissions from India’s energy generation will decline significantly in the next 10 years.
3. Central Electricity Authority has been mandated to prepare and notify a National Electricity Plan once in five years.

Select the correct answer using the codes given below:

हाल ही में, केंद्रीय विद्युत प्राधिकरण ने 2022-32 के लिए राष्ट्रीय विद्युत योजना (खंड -1 उत्पादन) को अधिसूचित किया। इसके संदर्भ में, निम्नलिखित में कौन से कथन सही हैं?

1. भारत के पास 2026-27 में गैर-जीवाश्म आधारित स्रोतों से अपनी स्थापित ऊर्जा क्षमता का 50% से अधिक होगा।
2. भारत के ऊर्जा उत्पादन से कुल CO2 उत्सर्जन अगले 10 वर्षों में काफी कम हो जाएगा।
3. केन्द्रीय विद्युत प्राधिकरण को पांच वर्ष में एक बार राष्ट्रीय विद्युत योजना तैयार करने और अधिसूचित करने का अधिदेश दिया गया है।

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:

All question required. Select all questions to submit.

Total QuestionsAttemptedCorrect

Related Articles

Subscribe Our Newsletter