Current Quiz 01-06-2023

Afeias
01 Jun 2023
1

With reference to the Reserve Bank of India’s planned Lightweight Payment and Settlement System (LPSS), which of the following statements is/are correct?

1. It can be operated from anywhere by a bare minimum staff in natural calamities.
2. The infrastructure for this system will entirely be based on the UPI technology.
3. This system could ensure near zero downtime of the payment and settlement system in the country.

Select the correct answer using the codes given below:

भारतीय रिजर्व बैंक की नियोजित लाइटवेट पेमेंट एंड सेटलमेंट सिस्टम (LPSS) के संदर्भ में, निम्नलिखित में कौन सा/से कथन सही है/हैं?

1. इसे प्राकृतिक आपदाओं में न्यूनतम कर्मचारियों द्वारा कहीं से भी संचालित किया जा सकता है।
2. इस प्रणाली के लिए बुनियादी ढांचा पूरी तरह से UPI तकनीक पर आधारित होगा।
3. यह प्रणाली देश में भुगतान और निपटान प्रणाली का लगभग शून्य डाउनटाइम सुनिश्चित कर सकती है।

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:

2

Recently, the Cabinet approved the Production-Linked Incentive (PLI) Scheme 2.0 for IT Hardware. With reference to it, which of the following statements is/are correct?

1. It has introduced a penalty for companies that fall short of their declared manufacturing goals.
2. It seeks to promote local manufacturing of smaller components in computing devices by introducing additional incentives for companies that procure domestically produced components.
3. The government aims to triple India's electronics manufacturing industry with the PLI 2.0 scheme.

Select the correct answer using the codes given below:

हाल ही में, कैबिनेट ने आईटी हार्डवेयर के लिए उत्पादन से जुड़ी प्रोत्साहन (PLI) योजना 2.0 को मंजूरी दी। इसके संदर्भ में, निम्नलिखित में कौन सा/से कथन सही है/हैं?

1. इसने उन कंपनियों के लिए जुर्माना पेश किया है जो अपने घोषित विनिर्माण लक्ष्यों से कम हासिल कर पाती हैं।
2. यह घरेलू स्तर पर उत्पादित घटकों की खरीद करने वाली कंपनियों के लिए अतिरिक्त प्रोत्साहन पेश करके कंप्यूटिंग उपकरणों में छोटे घटकों के स्थानीय विनिर्माण को बढ़ावा देना चाहती है।
3. सरकार का लक्ष्य PLI 2.0 योजना के साथ भारत के इलेक्ट्रॉनिकी विनिर्माण उद्योग को तीन गुना करना है।

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:

3

What is TOI4603b, recently in news?

हाल ही में खबरों में चर्चित TOI4603b क्या है?

4

With reference to the Delhi’s Purana Qila, consider the following statements:

1. It was built by Sher Shah Suri and Mughal emperor Humayun.
2. It has shown evidence of the continuous history since the pre-Mauryan era.

Which of the statements given above is/are correct?

दिल्ली के पुराना किला के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:

1. इसे शेरशाह सूरी और मुगल बादशाह हुमायूं ने बनवाया था।
2. इसमें मौर्य काल से चले आ रहे निरंतर इतिहास के प्रमाण दर्शाए गए हैं।

उपर्युक्त कथनों में कौन सा/से सही है/हैं?

5

Recently, the Asian Development Bank (ADB) has launched a new Country Partnership Strategy (CPS) for India. In this context, which of the following statements are correct?

1. CPS is ADB’s primary platform for designing operations to deliver development results at the country level.
2. India is a founding member of ADB.
3. ADB is headquartered in Manila, Philippines.

Select the correct answer using the codes given below:

हाल ही में, एशियाई विकास बैंक (ADB) ने भारत के लिए एक नई देश भागीदारी रणनीति (CPS) शुरू की है। इस संदर्भ में, निम्नलिखित में कौन से कथन सही हैं?

1. CPS देश के स्तर पर विकास परिणाम देने हेतु संचालन रूपरेखा बनाने के लिए ADB का प्राथमिक मंच है।
2. भारत ADB का संस्थापक सदस्य है।
3. ADB का मुख्यालय मनीला, फिलीपींस में है।

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:

All question required. Select all questions to submit.

Total QuestionsAttemptedCorrect

Related Articles

Subscribe Our Newsletter