Current Quiz 01-05-2023

Afeias
01 May 2023
1

National Manufacturing Innovation Survey (NMIS) 2021-22 was conducted by the Department of Science and Technology in partnership with:

राष्ट्रीय विनिर्माण नवाचार सर्वेक्षण (नेशनल मैन्युफैक्चरिंग इनोवेशन सर्वे - NMIS) 2021-22 विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा किसके साथ साझेदारी में आयोजित किया गया?

2

Recently, India emphasized on the concept of SECURE at the Shanghai Cooperation Organization (SCO) meet. The concept of SECURE includes which of the following elements?

1. Economic development for all
2. Respect for sovereignty and integrity
3. Environmental Protection
4. Security of Citizens

Select the correct answer using the codes given below:

हाल ही में, भारत ने शंघाई सहयोग संगठन (SCO) की बैठक में SECURE की अवधारणा पर जोर दिया। SECURE की अवधारणा में निम्नलिखित में कौन से तत्व शामिल हैं?

1. सभी के लिए आर्थिक विकास
2. संप्रभुता और अखंडता का सम्मान
3. पर्यावरण संरक्षण
4. नागरिकों की सुरक्षा

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:

3

With reference to the National Intelligence Grid (NATGRID), which of the following statements is/are correct?

1. It will collate information from airports, PAN records, banks, telecom service providers and National Population Register.
2. It will provide the complete profiling information only to the central agencies.

Select the correct answer using the codes given below:

राष्ट्रीय आसूचना ग्रिड (NATGRID) के संदर्भ में, निम्नलिखित में कौन सा/से कथन सही है/हैं?

1. यह हवाई अड्डों, पैन रिकॉर्ड, बैंकों, दूरसंचार सेवा प्रदाताओं और राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर से जानकारी एकत्र करेगा।
2. यह केवल केंद्रीय एजेंसियों को पूरी प्रोफाइलिंग जानकारी प्रदान करेगा।

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:

4

Recently, the Fourth Asia Initiative Meeting was held in New Delhi, India. With reference to the Asia Initiative, which of the following statements is/are correct?

1. It is focused on developing tailored solutions to ensure the implementation of tax transparency standards across Asia.
2. Asia Initiative Declaration was endorsed as Bali Declaration in 2022 to enhance the use of tax transparency for sustainable domestic resource mobilisation in the Asian region.
3. India is only a dialogue partner and not a member of Asia Initiative.

Select the correct answer using the codes given below:

हाल ही में, चौथी एशिया पहल बैठक नई दिल्ली, भारत में आयोजित की गई। एशिया पहल के संदर्भ में, निम्नलिखित में कौन सा/से कथन सही है/हैं?

1. यह पूरे एशिया में कर पारदर्शिता मानकों के कार्यान्वयन को सुनिश्चित करने के लिए अनुरूप समाधान विकसित करने पर केंद्रित है।
2. एशियाई क्षेत्र में स्थायी घरेलू संसाधन जुटाने के लिए कर पारदर्शिता के उपयोग को बढ़ाने के लिए 2022 में एशिया पहल घोषणा को बाली घोषणा के रूप में अनुमोदित किया गया था।
3. भारत केवल एक संवाद सहयोगी है और एशिया पहल का सदस्य नहीं है।

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:

5

Maharaja Sawaii Jai Singh II of Jaipur constructed five astronomical observatories (known as Jantar Mantars) in northern India at which of the following places?

1. Ujjain
2. Jaipur
3. Mathura

Select the correct answer using the codes given below:

जयपुर के महाराजा सवाई जय सिंह द्वितीय ने उत्तरी भारत में निम्नलिखित में से किन स्थानों पर पांच खगोलीय वेधशालाओं (जिन्हें जंतर मंतर के रूप में जाना जाता है) का निर्माण किया था?

1. उज्जैन
2. जयपुर
3. मथुरा

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:

All question required. Select all questions to submit.

Total QuestionsAttemptedCorrect

Related Articles