Current Quiz 17-04-2023

Afeias
17 Apr 2023
1

The Union Government recently launched the Animal Health System Support for One Health program. Which of the following international organization is funding this program?

केंद्र सरकार ने हाल ही में एक स्वास्थ्य के लिए पशु स्वास्थ्य प्रणाली सहायता (एनिमल हेल्थ सिस्टम सपोर्ट फॉर वन हेल्थ) लॉन्च किया है। निम्नलिखित में से कौन सा अंतर्राष्ट्रीय संगठन इस कार्यक्रम को वित्त पोषित कर रहा है?

2

Which of the following are the elements of the World Health Organization’s (WHO’s) End TB Strategy?

1. Reduce TB incidence by 80% by 2030
2. Reduce TB deaths by 90% by 2030
3. Eliminate catastrophic costs for TB affected households by 2030

Select the correct answer using the codes given below:

निम्नलिखित में कौन-कौन विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की टीबी उन्मूलन रणनीति के तत्व हैं?

1. 2030 तक टीबी के मामलों को 80% तक कम करना
2. 2030 तक टीबी से होने वाली मौतों को 90% तक कम करना
3. 2030 तक टीबी प्रभावित परिवारों के लिए विनाशकारी लागत को समाप्त करना

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:

3

With reference to the Animal Pandemic Preparedness Initiative, which of the following statements are correct?

1. This initiative aims to enhance India's preparedness and response to animal pandemics with a focus on zoonotic diseases.
2. This initiative will help to improve veterinary services and infrastructure, and disease surveillance capabilities.
3. It is being implemented by the Department of Animal Husbandry and Dairying.

Select the correct answer using the codes given below:

पशु महामारी तैयारी पहल (एनिमल पेंडेमिक प्रीपेयर्डनेस इनिशिएटिव) के संदर्भ में, निम्नलिखित में कौन से कथन सही हैं?

1. इस पहल का उद्देश्य जूनोटिक रोगों पर ध्यान देने के साथ पशु महामारियों के लिए भारत की तैयारी और प्रतिक्रिया को बढ़ाना है।
2. यह पहल पशु चिकित्सा सेवाओं और अवसंरचना, और रोग निगरानी क्षमताओं में सुधार करने में मदद करेगी।
3. इसे पशुपालन और डेयरी विभाग द्वारा कार्यान्वित किया जा रहा है।

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:

4

Consider the following statements:

1. Gond painting, a traditional art of Madhya Pradesh, received Geographical Indication (GI) tag.
2. Tamil Nadu’s Cumbum Grapes received GI tag recently.
3. Banarasi Langda Mango of Gujarat received GI tag.

Which of the statements given above are correct?

निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:

1. मध्य प्रदेश की पारंपरिक कला गोंड पेंटिंग को भौगोलिक संकेत (जीआई) टैग मिला।
2. तमिलनाडु के कुंबम अंगूर को हाल ही में जीआई टैग मिला है।
3. गुजरात के बनारसी लंगड़ा आम को जीआई टैग मिला।

उपर्युक्त कथनों में कौन से सही हैं?

5

Recently, JUICE (Jupiter Icy Moon Explorer) mission was successfully launched. With reference to it, which of the following statements is/are correct?

1. It has been launched by the Indian Space Research Organization (ISRO).
2. Europa and Ganymede are the satellites of Jupiter which hold water under their surfaces.

Select the correct answer using the codes given below:

हाल ही में, JUICE (जुपिटर आइसी मून एक्सप्लोरर) मिशन सफलतापूर्वक लॉन्च किया गया। इसके संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों में कौन सा/से सही है/हैं?

1. इसे भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने लॉन्च किया है।
2. यूरोपा और गैनीमेड बृहस्पति के उपग्रह हैं जिनकी सतहों के नीचे पानी पाया जाता है।

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:

All question required. Select all questions to submit.

Total QuestionsAttemptedCorrect

Related Articles

Subscribe Our Newsletter