Current Quiz 13-04-2023

Afeias
13 Apr 2023
1

Indian Meteorological Department (IMD) comes under the administrative control of which of the following ministries?

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) निम्नलिखित में से किस मंत्रालय के प्रशासनिक नियंत्रण में आता है?

2

Recently, the Indian Meteorological Department (IMD) forecasted a normal monsoon for 2023 season. Which of the following factors help in improved rainfall over the Indian subcontinent?

1. El Nino
2. Positive Indian Ocean Dipole
3. Reduced snow cover over Eurasia

Select the correct answer using the codes given below:

हाल ही में, भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने 2023 के लिए सामान्य मानसून का पूर्वानुमान लगाया। निम्नलिखित में कौन से कारक भारतीय उपमहाद्वीप में बेहतर वर्षा में मदद करते हैं?

1. एल नीनो
2. सकारात्मक हिंद महासागर द्विध्रुव
3. यूरेशिया में बर्फ का आवरण कम होना

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:

3

With reference to Zero-Click spywares, which of the following statements are correct?

1. They can remotely compromise devices without the consent of the owner.
2. These spywares need no interaction from the owner of the targeted device to infect such devices.
3. Zero-Click can alternatively be called as Zero Days.

Select the correct answer using the codes given below:

जीरो-क्लिक स्पायवेयर के संदर्भ में, निम्नलिखित में कौन से कथन सही हैं?

1. वे किसी भी उपकरण को उसके मालिक की सहमति के बिना हैक कर सकते हैं।
2. इन स्पाइवेयर को किसी उपकरण को संक्रमित करने के लिए लक्षित उपकरण के मालिक की और से किसी प्रकार के सहयोग की आवश्यकता नहीं है।
3. जीरो-क्लिक को वैकल्पिक रूप से जीरो डेज भी कहा जा सकता है।

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:

4

Recently, the University Grants Commission (UGC) has released the National Credit Framework (NCrF). Which of the following are key elements of the NCrF?

1. Academic Bank of Credit
2. Academic equivalence between general and vocational education
3. Multiple Entry and Multiple Exit option

Select the correct answer using the codes given below:

हाल ही में, विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) ने राष्ट्रीय क्रेडिट फ्रेमवर्क (NCrF) जारी किया है। निम्नलिखित में कौन से NCrF के प्रमुख तत्व हैं?

1. अकादमिक बैंक ऑफ क्रेडिट
2. सामान्य और व्यावसायिक शिक्षा के बीच शैक्षणिक समानता
3. एकाधिक प्रवेश और एकाधिक निकास विकल्प

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:

5

With reference to the Good Friday Agreement, which of the following statements is/are correct?

1. It brought an end to the violence in Northern Ireland.
2. Due to the Good Friday Agreement, a joint Nobel Peace Prize was announced for the then leaders of two opposing parties in Northern Ireland.

Select the correct answer using the codes given below:

गुड फ्राइडे समझौते के संदर्भ में, निम्नलिखित में कौन सा/से कथन सही है/हैं?

1. इसने उत्तरी आयरलैंड में हिंसा को समाप्त कर दिया।
2. गुड फ्राइडे समझौते के कारण उत्तरी आयरलैंड में दो विरोधी दलों के तत्कालीन नेताओं को एक संयुक्त नोबेल शांति पुरस्कार प्राप्त हुआ।

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:

All question required. Select all questions to submit.

Total QuestionsAttemptedCorrect

Related Articles

Subscribe Our Newsletter