Current Quiz 03-04-2023

Afeias
03 Apr 2023
1

Recently, India has raised the concerns against the CHIPS act of which of the following countries?

हाल ही में, भारत ने निम्नलिखित में से किस देश के चिप्स (CHIPS) अधिनियम के खिलाफ चिंता व्यक्त की है?

2

Recently, Petroleum and Natural Gas Regulatory Board (PNGRB) amended the PNGRB (Determination of Natural Gas Pipeline Tariff) Regulations. With reference to it, which of the following statements are correct?

1. PNGRB has created three tariff zones for unified tariff based on their distance from the gas source.
2. Kirit Parikh Committee was formed for fair pricing of natural gas.
3. The Ministry of Petroleum & Natural Gas (MoPNG) bi-annually revises the price of natural gas produced from old fields.

Select the correct answer using the codes given below:

हाल ही में, पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस विनियामक बोर्ड (PNGRB) ने PNGRB (प्राकृतिक गैस पाइपलाइन टैरिफ का निर्धारण) विनियमों में संशोधन किया है। इसके संदर्भ में, निम्नलिखित में कौन से कथन सही हैं?

1. PNGRB ने गैस स्त्रोत से उनकी दूरी के आधार पर एकीकृत टैरिफ के लिए तीन प्रशुल्क क्षेत्र बनाए हैं।
2. प्राकृतिक गैस के उचित मूल्य निर्धारण के लिए किरीत पारिख समिति का गठन किया गया था।
3. पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय (MoPNG) वर्ष में दो बार पुराने क्षेत्रों से उत्पादित प्राकृतिक गैस की कीमत में संशोधन करता है।

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:

3

Recently, International Zero Waste Day 2023 was organized. It was organized jointly by:

1. UN Environment Programme (UNEP)
2. Food and Agriculture Organization (FAO)
3. UN Human Settlements Programme (UN-Habitat)
4. World Economic Forum (WEF)

Select the correct answer using the codes given below:

हाल ही में अंतरराष्ट्रीय शून्य अपशिष्ट दिवस (इंटरनेशनल जीरो वेस्ट डे) 2023 का आयोजन किया गया था। यह संयुक्त रूप से किनके द्वारा आयोजित किया गया?

1. संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम (UNEP)
2. खाद्य और कृषि संगठन (FAO)
3. संयुक्त राष्ट्र मानव निपटान कार्यक्रम (UN-Habitat)
4. विश्व आर्थिक मंच (WEF)

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:

4

Recently, the Ministry of Defence has signed several contracts for self-reliance. With reference to the it, which of the following statements are correct?

1. Swathi is an indigenously developed weapon locating radar.
2. The Lynx-U2 System is a 4th generation naval gun fire control system designed and developed indigenously.
3. Akash weapon system is a short-range surface to air missile system capable of engaging multiple targets.

Select the correct answer using the codes given below:

हाल ही में, रक्षा मंत्रालय ने आत्मनिर्भरता के लिए कई अनुबंधों पर हस्ताक्षर किए हैं। इसके संदर्भ में, निम्नलिखित में कौन से कथन सही हैं?

1. स्वाति एक स्वदेशी रूप से विकसित हथियार पता लगाने वाला रडार है।
2. लिंक्स-यू2 (Lynx-U2) सिस्टम एक चौथी पीढ़ी की नौसेना गन फायर नियंत्रण प्रणाली है जिसे स्वदेशी रूप से विकसित किया गया है।
3. आकाश हथियार प्रणाली एक छोटी दूरी की सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल प्रणाली है जो कई लक्ष्यों को निशाना बनाने में सक्षम है।

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:

5

Which of the following statements is/are correct?

1. Union Ministry for Rural Development (MoRD) has initiated Captive Employment initiative under the Deen Dayal Upadhyaya Kaushalya Yojana (DDU-GKY).
2. Captive Employer is any Employer or Industry who provides employment to candidates in their own organization or one of its subsidiaries and has suitable in-house training facilities.

Select the correct answer using the codes given below:

निम्नलिखित कथनों में कौन सा/से सही है/हैं?

1. केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय (MoRD) ने दीन दयाल उपाध्याय कौशल्य योजना (DDU-GKY) के तहत कैप्टिव रोजगार पहल शुरू की है।
2. कैप्टिव नियोक्ता ऐसा कोई भी नियोक्ता या उद्योग है जो उम्मीदवारों को अपने स्वयं के संगठन या अपनी सहायक कंपनियों में से एक में रोजगार प्रदान करता है और उपयुक्त प्रशिक्षण सुविधाएं भी वहीं प्रदान करता है।

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:

All question required. Select all questions to submit.

Total QuestionsAttemptedCorrect

Related Articles

Subscribe Our Newsletter