Current Quiz 31-03-2023

Afeias
31 Mar 2023
1

National Agricultural Higher Education Project (NAHEP) has been initiated by the central government in partnership with:

राष्ट्रीय कृषि उच्च शिक्षा परियोजना (NAHEP) केंद्र सरकार द्वारा किसके साथ साझेदारी में शुरू की गई है?

2

Recently, Indian Council of Agricultural Research-National Dairy Research Institute scientists have successfully cloned a Gir cow. In this context, which of the following statements are correct?

1. Gir along with Sahiwal and Red Sindhi are the indigenous cattle breeds.
2. Gir cattle are well-known for their tolerance to conditions of stress and resistance to various tropical diseases.
3. The cloning technology has potential to meet the requirement of higher milk producing indigenous cattle for Indian dairy farmers.

Select the correct answer using the codes given below:

हाल ही में, भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद-राष्ट्रीय डेयरी अनुसंधान संस्थान के वैज्ञानिकों ने गिर गाय का सफलतापूर्वक क्लोन तैयार किया है। इस संदर्भ में, निम्नलिखित में कौन से कथन सही हैं?

1. साहीवाल और लाल सिंधी के साथ गिर स्वदेशी मवेशियों की नस्लें हैं।
2. गिर मवेशी तनाव की स्थितियों और विभिन्न उष्णकटिबंधीय रोगों के प्रतिरोध के प्रति अपनी सहनशीलता के लिए जाने जाते हैं।
3. क्लोनिंग तकनीक में भारतीय डेयरी किसानों के लिए उच्च दूध उत्पादक स्वदेशी मवेशियों की आवश्यकता को पूरा करने की क्षमता है।

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:

3

Recently, Saudi Arabia agreed to join Shanghai Cooperation Organization (SCO) as a dialogue partner. Which of the following countries are the full-time members of the SCO?

1. India
2. Turkey
3. Russia
4. Iran

Select the correct answer using the codes given below:

हाल ही में, सऊदी अरब ने शंघाई सहयोग संगठन (SCO) में एक संवाद भागीदार के रूप में शामिल होने पर सहमति व्यक्त की। निम्नलिखित में कौन से देश SCO के पूर्णकालिक सदस्य हैं?

1. भारत
2. तुर्की
3. रूस
4. ईरान

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:

4

With reference to the Competition (Amendment) Bill 2022, which of the following statements are correct?

1. The bill reduces the time limit for approval of mergers and acquisitions from the existing 210 days to 150 days.
2. It provides a limitation period of three years for filing cases relating to anti-competitive agreements and abuse of dominant position.
3. It broadens the scope of anti-competitive agreements.

Select the correct answer using the codes given below:

प्रतिस्पर्धा (संशोधन) विधेयक 2022 के संदर्भ में, निम्नलिखित में कौन से कथन सही हैं?

1. विधेयक में विलय और अधिग्रहण को मंजूरी देने की समय सीमा मौजूदा 210 दिन से घटाकर 150 दिन कर दी गई है।
2. इसमें प्रतिस्पर्धा-विरोधी समझौतों और प्रमुख सकारात्मक नीतियों के दुरुपयोग से संबंधित मामले दायर करने के लिए तीन साल की सीमा अवधि निर्धारित की गई है।
3. यह प्रतिस्पर्धा विरोधी समझौतों के दायरे को व्यापक बनाता है।

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:

5

With reference to the UPI ecosystem, which of the following statements is/are correct?

1. National Payment Corporation of India (NPCI) has permitted Prepaid Payment Instruments (PPIs) to be part of UPI ecosystem.
2. NPCI fixed an interchange fee for using PPIs for transactions below ₹2,000.

Select the correct answer using the codes given below:

UPI पारिस्थितिकी तंत्र के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों में कौन सा/से सही है/हैं?

1. नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने प्रीपेड पेमेंट इंस्ट्रूमेंट्स (PPIs) को UPI पारिस्थितिकी तंत्र का हिस्सा बनने की अनुमति दी है।
2. NPCI ने ₹2,000 से कम के लेनदेन के लिए PPIs का उपयोग करने के लिए एक इंटरचेंज शुल्क तय किया।

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:

All question required. Select all questions to submit.

Total QuestionsAttemptedCorrect

Related Articles

Subscribe Our Newsletter