Current Quiz 02-02-2023

Afeias
02 Feb 2023
1

Recently, Economic Survey 2022-23 was released. With reference to it, which of the following statements is/are correct?

1. It is prepared by the Economic Division of the Department of Economic Affairs (DEA), Ministry of Finance.
2. It is presented a day before the presentation of the Union Budget.

Select the correct answer using the codes given below:

हाल ही में आर्थिक सर्वेक्षण 2022-23 जारी किया गया। इसके संदर्भ में, निम्नलिखित में कौन सा/से कथन सही है/हैं?

1. यह वित्त मंत्रालय के आर्थिक मामलों के विभाग (DEA) के आर्थिक प्रभाग द्वारा तैयार किया जाता है।
2. इसे केंद्रीय बजट पेश किए जाने से एक दिन पहले पेश किया जाता है।

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:

2

Consider the following pairs of major global shocks and effects identified by Economic Survey 2022-23:

    Global shocks                 Effects
1. Covid19 pandemic - Contraction in global output
2. Russia-Ukraine conflict - Surge in worldwide inflation
3. Monetary tightening by central banks - Weakening of most currencies

Which of the pairs given above are correctly matched?

आर्थिक सर्वेक्षण 2022-23 द्वारा पहचाने गए प्रमुख वैश्विक खतरों और प्रभावों के निम्नलिखित युग्मों पर विचार कीजिए:

    वैश्विक खतरे                      प्रभाव
1. कोविड-19 महामारी - वैश्विक उत्पादन में गिरावट
2. रूस-यूक्रेन संघर्ष - दुनिया भर में मुद्रास्फीति में वृद्धि
3. केंद्रीय बैंकों द्वारा मौद्रिक सख्ती - अधिकांश मुद्राओं का कमजोर होना

उपरोक्त युग्मों में कौन से सही सुमेलित हैं?

3

With reference to Digital Public Infrastructure (DPI), consider the following statements:

1. DPI are solutions and systems that enable the provision of essential society-wide functions and services in the public and private sectors.
2. DPI was introduced in India in 2009 when Aadhaar was first launched.
3. India Stack, UPI, and Aadhaar are examples of Digital Public Goods.

Which of the statements given above is/are correct?

डिजिटल पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर (DPI) के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:

1. DPI ऐसे समाधान और प्रणालियां हैं जो सार्वजनिक और निजी क्षेत्रों में आवश्यक समाज-व्यापी कार्यों और सेवाओं के प्रावधान को सक्षम करती हैं।
2. DPI को भारत में 2009 में पेश किया गया था जब आधार को पहली बार लॉन्च किया गया था।
3. इंडिया स्टैक, यूपीआई और आधार डिजिटल पब्लिक गुड्स के उदाहरण हैं।

उपरोक्त कथनों में कौन सा/से सही है/हैं?

4

With reference to the Benami Transactions (Prohibition) Act, 1988, which of the following statements is/are correct?

1. Punitive provisions of Benami Transactions Act can be applied retrospectively.
2. The act prohibits Benami transactions and gives the government the right to recover Benami property.
3. Criminal prosecution or confiscation proceedings cannot be initiated for transactions entered into prior to the coming into force of the 2016 amendment of the act.

Select the correct answer using the codes given below:

बेनामी लेनदेन (निषेध) अधिनियम, 1988 के संदर्भ में, निम्नलिखित में कौन सा/से कथन सही है/हैं?

1. बेनामी लेनदेन अधिनियम के दंडात्मक प्रावधानों को पूर्वव्यापी रूप से लागू किया जा सकता है।
2. यह अधिनियम बेनामी लेनदेन पर प्रतिबंध लगाता है और सरकार को बेनामी संपत्ति की वसूली का अधिकार देता है।
3. अधिनियम के 2016 के संशोधन के लागू होने से पहले किए गए लेनदेन के लिए आपराधिक अभियोजन या जब्ती की कार्यवाही शुरू नहीं की जा सकती है।

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:

5

Supreme Court has recently clarified its judgement on Section 497 of the Indian Penal Code (IPC). This section is related to:

उच्चतम न्यायालय ने हाल ही में भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 497 पर अपने फैसले को स्पष्ट किया है। यह धरा किससे संबंधित है?

All question required. Select all questions to submit.

Total QuestionsAttemptedCorrect

Related Articles

Subscribe Our Newsletter