Current Quiz 17-01-2023

Afeias
17 Jan 2023
1

What is ChatGPT?

ChatGPT क्या है?

2

With reference to national waterways, which of the following statements is/are correct?

1. 111 waterways have been declared as National Waterways under National Waterways Act, 2016.
2. PANI portal provides aggregated river and navigation information related to national waterways in India.

Select the correct answer using the codes given below:

राष्ट्रीय जलमार्गों के संदर्भ में, निम्नलिखित में कौन सा/से कथन सही है/हैं?

1. राष्ट्रीय जलमार्ग अधिनियम, 2016 के तहत 111 जलमार्गों को राष्ट्रीय जलमार्ग घोषित किया गया है।
2. PANI पोर्टल भारत में राष्ट्रीय जलमार्गों से संबंधित समेकित नदी और नेविगेशन जानकारी प्रदान करता है।

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:

3

Recently, the World Social Report 2023 with a focus on ageing population has been released by Department of Economic and Social Affairs of United Nations Secretariat. With reference to welfare of older age people, which of the following statements are correct?

1. Madrid International Plan of Action on Ageing is the first global agreement which recognizes older people as contributors to the development of their societies.
2. Poverty levels at older ages are typically higher among women due to low participation in formal labour markets and short careers compared to men.
3. United Nations has designated 2021-2030 as the Decade of Healthy Ageing.

Select the correct answer using the codes given below:

हाल ही में, संयुक्त राष्ट्र सचिवालय के आर्थिक और सामाजिक मामलों के विभाग द्वारा वृद्ध आबादी पर ध्यान केंद्रित करने वाली विश्व सामाजिक रिपोर्ट (वर्ल्ड सोशल रिपोर्ट) 2023 जारी की गई है। वृद्धावस्था के लोगों के कल्याण के संदर्भ में, निम्नलिखित में कौन से कथन सही हैं?

1. मैड्रिड इंटरनेशनल प्लान ऑफ एक्शन फॉर एजिंग पहला वैश्विक समझौता है जो वृद्ध लोगों को उनके समाजों के विकास में योगदानकर्ताओं के रूप में मान्यता देता है।
2. पुरुषों की तुलना में औपचारिक श्रम बाजारों में कम भागीदारी और कम करियर समय के कारण बुजुर्गों में गरीबी का स्तर आमतौर पर महिलाओं में अधिक होता है।
3. संयुक्त राष्ट्र ने 2021-2030 को स्वस्थ बुढ़ापे के दशक (डिकेड फॉर हेल्थी एजिंग) के रूप में नामित किया है।

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:

4

With reference to Neelakurinji, which of the following statements is/are correct?

1. Neelkurinji has been included in the list of protected plants under Schedule III of Wildlife (Protection) Act, 1972.
2. The cultivation and possession of Neelakurinji is not allowed.
3. Neelakurinji is found in the Western Ghats region.

Select the correct answer using the codes given below:

नीलकुरिंजी के संदर्भ में, निम्नलिखित में कौन सा/से कथन सही है/हैं?

1. नीलकुरिंजी को वन्यजीव (संरक्षण) अधिनियम, 1972 की अनुसूची III के तहत संरक्षित पौधों की सूची में शामिल किया गया है।
2. नीलकुरिंजी की खेती और इसे अपने स्वामित्व में रखने की अनुमति नहीं है।
3. नीलकुरिंजी पश्चिमी घाट क्षेत्र में पाया जाता है।

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:

5

With reference to Global Overturning Circulation, consider the following statements:

1. It is the poleward transport of cold, deep waters and the equatorward transport of warm, near-surface waters.
2. It controls ocean heat distribution and atmospheric carbon dioxide levels.

Which of the statements given above is/are correct?

वैश्विक प्रतिवर्ती परिसंचरण (ग्लोबल ओवरटर्निंग सर्कुलेशन) के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:

1. यह ठंडे, गहरे पानी का ध्रुवों की ओर पारगमन और गर्म, निकट-सतह के पानी का भूमध्य रेखा की ओर पारगमन है।
2. यह समुद्र में ऊष्मा वितरण और वायुमंडलीय कार्बन डाइऑक्साइड के स्तर को नियंत्रित करता है।

उपरोक्त कथनों में कौन सा /से सही है/हैं?

All question required. Select all questions to submit.

Total QuestionsAttemptedCorrect

Related Articles

Subscribe Our Newsletter