Current Quiz 29-12-2022

Afeias
29 Dec 2022
1

Recently, the Comptroller and Auditor General of India (CAG) has detected large-scale anomalies in the updating of the National Register of Citizens (NRC) in Assam. With reference to it, which of the following statements is/are correct?

1. At present, Assam is the only state to have undergone the process of updation of NRC.
2. NRC was updated as per provisions of Citizenship Act, 1955 and Citizenship (Registration of Citizens and Issue of National Identity Cards) Rules, 2003.
3. Non-inclusion of a person’s name in NRC automatically amount to him/her being declared a foreigner.

Select the correct answer using the codes given below:

हाल ही में, भारत के नियंत्रक और महालेखा परीक्षक (CAG) ने असम में राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (NRC) को अपडेट करने में बड़े पैमाने पर विसंगतियां पाईं है। इसके संदर्भ में, निम्नलिखित में कौन सा/से कथन सही है/हैं?

1. वर्तमान में, असम एकमात्र राज्य है जिसने NRC के अद्यतन की प्रक्रिया की है।
2. NRC को नागरिकता अधिनियम, 1955 और नागरिकता (नागरिकों का पंजीकरण और राष्ट्रीय पहचान पत्र जारी करना) नियम, 2003 के प्रावधानों के अनुसार अद्यतित किया गया है।
3. NRC में किसी व्यक्ति का नाम शामिल नहीं होना स्वत: ही उसे विदेशी घोषित किए जाने के बराबर है।

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:

2

With reference to One Nation One Gas Grid, which of the following statements is/are correct?

1. Petroleum and Natural Gas Regulatory Board (PNGRB) is the organisation responsible for approving the construction of pipelines.
2. It envisages that Natural gas-based energy can be produced and distributed throughout the entire country on a single gas system.

Select the correct answer using the codes given below:

वन नेशन वन गैस ग्रिड के संदर्भ में, निम्नलिखित में कौन सा/से कथन सही है/हैं?

1. पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस नियामक बोर्ड (PNGRB) पाइपलाइनों के निर्माण को मंजूरी देने के लिए उत्तरदायी संगठन है।
2. इसमें यह परिकल्पना की गई है कि प्राकृतिक गैस आधारित ऊर्जा का उत्पादन और वितरण पूरे देश में एक ही गैस प्रणाली पर किया जा सकता है।

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:

3

National e-Governance Services Limited (NeSL) has processed one million transactions through its digital document execution platform. NeSL is India’s first information utility registered under:

नेशनल ई-गवर्नेंस सर्विसेज लिमिटेड (NeSL) ने अपने डिजिटल दस्तावेज निष्पादन मंच के माध्यम से दस लाख लेनदेन संसाधित किए हैं। NeSL निम्न में से किसके तहत पंजीकृत भारत की पहली इनफार्मेशन यूटिलिटी है?

4

Recently, NTPC has signed a non-binding Memorandum of Understanding (MOU) with Tecnimont to develop commercial scale Green Methanol Production facility. With reference to it, which of the following statements is/are correct?

1. Green methanol is a low-carbon fuel that can be made from biomass gasification.
2. For the automotive industry, Methanol can be blended with gasoline in low-quantities and used in existing road vehicles.
3. Methanol is considered as a substitute fuel for maritime fuel applications.

Select the correct answer using the codes given below:

हाल ही में, NTPC ने वाणिज्यिक पैमाने पर ग्रीन मेथनॉल उत्पादन सुविधा विकसित करने के लिए टेक्नीमोंट के साथ एक गैर-बाध्यकारी समझौता ज्ञापन (MOU) पर हस्ताक्षर किए हैं। इस संदर्भ में, निम्नलिखित में कौन सा/से कथन सही है/हैं?

1. ग्रीन मेथनॉल एक कम कार्बन ईंधन है जिसे बायोमास गैसीकरण से बनाया जा सकता है।
2. मोटर वाहन उद्योग के लिए, मेथनॉल को कम मात्रा में गैसोलीन के साथ मिश्रित किया जा सकता है और मौजूदा सड़क वाहनों में उपयोग किया जा सकता है।
3. मेथनॉल को समुद्री ईंधन अनुप्रयोगों के लिए एक वैकल्पिक ईंधन के रूप में माना जाता है।

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:

5

With reference to the National Mobile Monitoring System (NMMS), consider the following statements:

1. Central government has made digital capturing of MGNREGA attendance universal through NMMS portal.
2. NMMS has been launched by Ministry of Housing and Urban Affairs.
3. NMMS portal permits taking real time attendance of workers under MGNREGS.

Which of the following statements are correct?

राष्ट्रीय मोबाइल निगरानी प्रणाली (NMMS) के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:

1. केंद्र सरकार ने NMMS पोर्टल के माध्यम से MGNREGA उपस्थिति की डिजिटल कैप्चरिंग को सार्वभौमिक बना दिया है।
2. NMMS आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय द्वारा शुरू किया गया है।
3. NMMS पोर्टल मनरेगा के तहत श्रमिकों की वास्तविक समय उपस्थिति लेने को सक्षम करता है।

निम्नलिखित में कौन से कथन सही हैं?

All question required. Select all questions to submit.

Total QuestionsAttemptedCorrect

Related Articles

Subscribe Our Newsletter