Current Quiz 14-11-2022

Afeias
14 Nov 2022
1

Recently, the Union Cabinet has approved the “Guidelines for Uplinking and Downlinking of Television Channels in India, 2022”. With reference to these guidelines, which of the following statements are correct?

1. It is obligatory under the guidelines for all TV channels to undertake public service broadcasting for a minimum period of 30 minutes in a day on themes of national importance and of social relevance.
2. The guidelines aim at making India a teleport hub in uplinking.
3. The guidelines allow a news agency to get permission only for one year instead of the earlier five years.

Select the correct answer using the codes given below:

हाल ही में, केंद्रीय मंत्रिमंडल ने "भारत में टेलीविजन चैनलों के अपलिंकिंग और डाउनलिंकिंग के लिए दिशानिर्देश, 2022" को मंजूरी दे दी है। इन दिशानिर्देशों के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों में कौन से सही हैं?

1. दिशानिर्देशों के तहत सभी टीवी चैनलों के लिए राष्ट्रीय महत्व और सामाजिक प्रासंगिकता के विषयों पर एक दिन में न्यूनतम 30 मिनट की अवधि के लिए सार्वजनिक सेवा प्रसारण करना अनिवार्य है।
2. दिशानिर्देशों का उद्देश्य अपलिंकिंग में भारत को टेलीपोर्ट हब बनाना है।
3. दिशानिर्देशों में समाचार एजेंसी को पहले के पांच वर्षों के बजाय केवल एक वर्ष के लिए अनुमति दी जायेगी।

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:

2

India’s first multi-modal logistics park (MMLP) is being set up in:

भारत का पहला मल्टी-मोडल लॉजिस्टिक्स पार्क (MMLP) कहाँ स्थापित किया जा रहा है?

3

The Breakthrough Agenda aims to speed up the decarbonization of which of the following key sectors?

1. Road transport
2. Hydrogen
3. Agriculture
4. Power
5. Steel

Select the correct answer using the codes given below:

ब्रेकथ्रू एजेंडा का उद्देश्य निम्नलिखित प्रमुख क्षेत्रों में से किन क्षेत्रों के विकार्बनीकरण (डीकार्बोनाइजेशन) को गति देना है?

1. सड़क परिवहन
2. हाइड्रोजन
3. कृषि
4. विद्युत्
5. इस्पात

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:

4

With reference to the concept of ‘Friend-Shoring,’ consider the following statements:

1. The approach involves partnering with developing countries to grow local industries and connect them to the global supply chain.
2. The concept is to implement regulations encouraging businesses to spread manufacturing within a group of nations with shared values.
3. This concept has been introduced by China.

Which of the statements given above is/are correct?

'फ्रेंड-शोरिंग' की अवधारणा के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:

1. इस अवधारणा में स्थानीय उद्योगों को विकसित करने और उन्हें वैश्विक आपूर्ति श्रृंखला से जोड़ने के लिए विकासशील देशों के साथ साझेदारी करना शामिल है।
2. यह अवधारणा व्यवसायों को साझा मूल्यों वाले राष्ट्रों के समूह के भीतर विनिर्माण फैलाने के लिए प्रोत्साहित करने वाले नियमों को लागू करना है।
3. इस अवधारणा को चीन द्वारा पेश किया गया है।

उपरोक्त कथनों में कौन सा/से सही है/हैं?

5

With reference to the Supreme Court, which of the following statements are correct?

1. Article 142 allows the Supreme Court to pass any order necessary to provide complete justice in any case or matter pending before it.
2. The powers of Supreme Court under article 142 can even be exercised to intrude upon the field reserved for the legislature.

Select the correct answer using the codes given below:

सर्वोच्च न्यायालय के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों में कौन से सही हैं?

1. अनुच्छेद 142 उच्चतम न्यायालय को उसके समक्ष लंबित किसी भी मामले में पूर्ण न्याय प्रदान करने के लिए आवश्यक कोई भी आदेश पारित करने की अनुमति देता है।
2. अनुच्छेद 142 के तहत उच्चतम न्यायालय की शक्तियों का उपयोग विधायिका के लिए आरक्षित क्षेत्र में घुसपैठ करने के लिए भी किया जा सकता है।

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:

All question required. Select all questions to submit.

Total QuestionsAttemptedCorrect

Related Articles

Subscribe Our Newsletter