Current Quiz 11-11-2022

Afeias
11 Nov 2022
1

Recently, the Union Minister for Finance & Corporate Affairs has approved the final Sovereign Green Bonds Framework. Which of the following are ‘Eligible Projects’ under the framework?

1. Renewable Energy projects
2. Water efficient irrigation system
3. Green Buildings
4. Nuclear power generation
5. Coastal and marine environment conservation projects

Select the correct answer using the codes given below:

हाल ही में, केंद्रीय वित्त और कॉर्पोरेट मामलों के मंत्री ने सॉवरेन ग्रीन बॉन्ड फ्रेमवर्क को मंजूरी दी है। निम्नलिखित में से कौन सी परियोजनाएं इस फ्रेमवर्क के तहत 'पात्र परियोजनाएं' हैं?

1. नवीकरणीय ऊर्जा परियोजनाएं
2. जल दक्ष सिंचाई प्रणाली
3. ग्रीन इमारतें
4. परमाणु ऊर्जा उत्पादन
5. तटीय और समुद्री पर्यावरण संरक्षण परियोजनाएं

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:

2

With reference to SVAMITVA scheme, which of the following statements are correct?

1. It is an initiative of the Ministry of Panchayati Raj.
2. It aims to provide rural people with the right to document their residential properties so that they can use their property for economic purposes.
3. Establishment of Continuous Operating Reference System (CORS) Network under the scheme will support accurate Geo-referencing.

Select the correct answer using the codes given below:

स्वामित्व योजना के सन्दर्भ में, निम्नलिखित कथनों में कौन से सही हैं?

1. यह पंचायती राज मंत्रालय की एक पहल है।
2. इसका उद्देश्य ग्रामीण लोगों को अपनी आवासीय संपत्तियों का दस्तावेजीकरण करने का अधिकार प्रदान करना है ताकि वे उसका आर्थिक उद्देश्यों के लिए उचित उपयोग कर सकें।
3. इस योजना के तहत सतत प्रचालन संदर्भ प्रणाली (कंटीन्यूअस ऑपरेटिंग रिफरेन्स सिस्टम (CORS)) नेटवर्क की स्थापना से सटीक भू-संदर्भ का समर्थन होगा।

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:

3

What does the term ‘Just Transition’ mean?

'जस्ट ट्रांजिशन' शब्द का क्या अर्थ है?

4

Which of the following are considered the Market Infrastructure Institutions (MIIs)?

1. Stock Exchanges
2. Depositories
3. Clearing houses

Select the correct answer using the codes given below:

निम्नलिखित में से किन्हें मार्केट इंफ्रास्ट्रक्चर इंस्टीट्यूशंस (MIIs) माना जाता है?

1. स्टॉक एक्सचेंज
2. डिपॉजिटरी
3. क्लीयरिंग हाउस

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:

5

With reference to the initiatives of the Ministry of Housing and Urban Affairs, consider the following statements:

1. The ‘Transport 4 All Challenge’ is an initiative of the Ministry that aims at enhancing the mobility experience of citizens.
2. The Ministry launched the Urban Outcomes Framework 2022 which includes Ease of Living Index.

Which of the statements given above is/are correct?

आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय की पहल के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:

1. 'ट्रांसपोर्ट 4 ऑल चैलेंज' मंत्रालय की एक पहल है जिसका उद्देश्य नागरिकों के गतिशीलता अनुभव को बढ़ाना है।
2. मंत्रालय ने शहरी परिणाम फ्रेमवर्क 2022 (अर्बन आउटकम फ्रेमवर्क) शुरू किया जिसमें जीवन सुगमता सूचकांक (ईज ऑफ लिविंग इंडेक्स) शामिल है।

उपरोक्त कथनों में कौन सा/से सही है/हैं?

All question required. Select all questions to submit.

Total QuestionsAttemptedCorrect

Related Articles

Subscribe Our Newsletter