Current Quiz 31-10-2022

Afeias
31 Oct 2022
1

Recently, the Government notifies Amendments to the Information Technology (Intermediary Guidelines and Digital Media Ethics Code) Rules 2021. With reference to these rules, consider the following statements:

1. Grievance Appellate Committees (GACs) will be established to allow users to appeal against the decisions taken by intermediaries on user complaints.
2. The committees will adopt an online dispute resolution mechanism so that the entire appeal process is conducted digitally.
3. Intermediaries have to upload a report after they comply with each GAC order which is mandatory.

Which of the statements given above are correct?

हाल ही में, सरकार ने सूचना प्रौद्योगिकी (मध्यस्थ दिशानिर्देश और डिजिटल मीडिया आचार संहिता) नियम 2021 में संशोधन को अधिसूचित किया है। इन नियमों के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:

1. उपयोगकर्ताओं को उपयोगकर्ता शिकायतों पर मध्यस्थों द्वारा लिए गए निर्णयों के खिलाफ अपील करने की अनुमति देने के लिए शिकायत अपीलीय समितियों (GACs) की स्थापना की जाएगी।
2. समितियां एक ऑनलाइन विवाद समाधान तंत्र को अपनाएंगी ताकि पूरी अपील प्रक्रिया डिजिटल रूप से संचालित हो सके।
3. मध्यस्थों को प्रत्येक GAC आदेश का अनुपालन करने के बाद एक रिपोर्ट अपलोड करनी होगी जो अनिवार्य है।

उपरोक्त कथनों में कौन से सही हैं?

2

With reference to Just Energy Transition Partnership (JETP), which of the following statements are correct?

1. It is a partnership between India and G7 for deployment of clean energy projects in India.
2. The concept of JETP was one of the most notable outcomes of 26th UN Climate Change Conference of the Parties (COP26).
3. The Partnership aims to accelerate the decarbonisation of South Africa's economy.

Select the correct answer using the codes given below:

जस्ट एनर्जी ट्रांजिशन पार्टनरशिप (JETP) के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों में कौन से सही हैं?

1. यह भारत में स्वच्छ ऊर्जा परियोजनाओं को स्थापित करने के लिए भारत और G7 के बीच एक साझेदारी है।
2. जेईटीपी की अवधारणा पार्टियों के 26वें संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन सम्मेलन (COP26) के सबसे उल्लेखनीय परिणामों में से एक थी।
3. साझेदारी का उद्देश्य दक्षिण अफ्रीका की अर्थव्यवस्था के विकार्बनीकरण (डीकार्बोनाइजेशन) में तेजी लाना है।

नीचे दिए गए कोड का उपयोग करके सही उत्तर का चयन कीजिये:

3

Recently, the Reserve Bank of India (RBI) injected liquidity into the banking system. With reference to Liquidity Adjustment Facility (LAF), which of the following statements is/are correct?

1. On a given day, if the banking system is a net borrower from the RBI under LAF, the system liquidity is said to be in surplus.
2. LAF was introduced as a part of the outcome of the Narasimhan Committee on Banking Sector Reforms of 1998.
3. Repo and Reverse Repo are components of LAF.

Select the correct answer using the codes given below:

हाल ही में भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने बैंकिंग प्रणाली में तरलता (लिक्विडिटी) को बढाया। तरलता समायोजन सुविधा (लिक्विडिटी एडजस्टमेंट फैसिलिटी (LAF)) के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों में कौन सा/से कथन सही है/हैं?

1. किसी भी दिन, यदि बैंकिंग प्रणाली LAF के तहत आरबीआई से शुद्ध उधारकर्ता है, तो प्रणाली की तरलता को अधिशेष में माना जाता है।
2. LAF को 1998 के बैंकिंग क्षेत्र सुधारों पर नरसिम्हन समिति के परिणाम के एक भाग के रूप में पेश किया गया था।
3. रेपो और रिवर्स रेपो LAF के घटक हैं।

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:

4

Recently, the Board of Control for Cricket in India (BCCI) announced a pay equity policy for ensuring gender pay parity. With reference to it, which of the following statements is/are correct?

1. India has become only the second country in international cricket to implement equal pay.
2. All four major tennis tournaments offer equal prize money for men and women.

Select the correct answer using the codes given below:

हाल ही में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने लैंगिक वेतन समानता सुनिश्चित करने के लिए पे इक्विटी पॉलिसी की घोषणा की है। इसके सन्दर्भ में, निम्नलिखित कथनों में कौन सा/से सही है/हैं?

1. भारत अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में समान वेतन लागू करने वाला दूसरा देश बन गया है।
2. सभी चार प्रमुख टेनिस टूर्नामेंट पुरुषों और महिलाओं के लिए समान पुरस्कार राशि प्रदान करते हैं।

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:

5

Karish gas field, recently in news, is situated in:

हाल ही में चर्चित करिश गैस क्षेत्र कहाँ स्थित है?

All question required. Select all questions to submit.

Total QuestionsAttemptedCorrect

Related Articles

Subscribe Our Newsletter